पूरा भारतवर्ष राम धुन में मग्न है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हर कोई उत्सुक है. इस आयोजन की तैयारी जोर शोर की जा रही है. साथ ही कई सेलेब्स को भी इनवाइट किया गया है. कई सिंगर्स भी इस दिन परफॉर्म करने वाले हैं. अब कैलाश खेर की आवाज में राम मंदिर की ऐतिहासिक कहानी को कहता एक गाना भी रिलीज किया गया है, जिसे सुन हर कोई राम मई हो रहा है.
राम मंदिर की कहानी कैलाश की जुबानी
अपनी बुलंद और मधुर आवाज के लिए फेमस कैलाश खेर ने 'राम का धाम' एंथम को गाया है. शंखनाद की गूंज से शुरआत हुए इस गाने में आपको अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही पूरे शहर की भी खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर भी इस गाने के लिंक को शेयर किया गया.
गाना शेयर कर कुछ लाइनें कही गई- बोलो जय श्री राम...मर्यादा की मूरत राम, पूर्ण पुरुष की सूरत राम। व्याकुल चिंतित मेरे हृदय का, एक मात्र वही विश्राम। राम राम राम...बोलो जय श्री राम। गायक कैलाश खेर की आवाज में सुनिए कारसेवा और पुनर्निर्माण से लेकर राम मंदिर बनने तक की पूरी कहानी.
भक्त हुए मुरीद
गाने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दीप प्रज्वलित कर, पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. वहीं राम धुन में रमे भक्त और पुजारी भी राम नाम का जाप करते नजर आ रहे हैं. गाने में राम मंदिर की रखी गई पहली ईंट से लेकर इसकी निर्माण की पूरी कहानी दर्शायी गई है. कैसे अयोध्या नगरी को नई पहचान मिली बताया गया है. कैसे एक छोटे से पंडाल से भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, कितने कष्टों को झेलकर ये दिन भक्तों को नसीब हुआ, इसकी पूरी कार्रवाई तक दिखाई गई है.
यहां सुनें गाना...
कैलाश खेर की आवाज में रिलीज हुआ ये गाना भक्तों को भी बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो पोस्ट पर कमेंट कर सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा दिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. हर कोई उस दिन फिर से दीपावली का त्यौहार मनाने को बेकरार है.