scorecardresearch
 

'धर्म की बात करते हैं, लेकिन सोच घटिया', बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, जाहिर की नाराजगी

रणवीर इलाहबादिया के बयान पर मचे बवाल के बाद सिंगर बी प्राक ने उनके पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने रणवीर के बयान के घटिया बताते हुए रिक्वेस्ट की कि ऐसी बातें न करें. इंडियन कल्चर को बढ़ावा दें.

Advertisement
X
रणवीर इलाहबादिया, बी प्राक
रणवीर इलाहबादिया, बी प्राक

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट शो में दिए अपने बयान को लेकर जबरदस्त बैकलैश झेल रहे हैं. अब तो उनके काम पर भी इसका असर दिखने लगा है. अपने पॉडकास्ट के लिए फेमस रणवीर के माफी मांग लेने के बावजूद गेस्ट उनके शो में आने के लिए मना कर रहे हैं. 

Advertisement

इसकी जानकारी खुद सिंगर बी प्राक ने दी. बी प्राक ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे. उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है. सिंगर ने कहा कि वो उनके दिए कमेंट से खुश नहीं है. 

बी प्राक ने कैंसिल किया शो

मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि उसकी कितनी घटिया सोच है. उसने कैसे शब्द यूज किए हैं, समय रैना के शो पर. ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है. ये हमारा कल्चर ही नहीं है. ये आप हमें अपने पैरेंट्स की कौन-सी कहानी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके की बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है?

Advertisement

ये कॉमेडी बिल्कुल नहीं है. ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन-सी जेनरेशन है? मुझे समझ ही नहीं आ रहा है. इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन मनदीप सिंह का जिक्र करते हुए कहा- इसमें एक सरदारजी भी आते हैं. सरदारजी आप सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं? मम्मी कैसी हैं? आपका दिमाग ठीक तो है? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को? वो सरदारजी अपने इंस्टाग्राम पर डालते हैं, हां मैं गालिया देता हूं, इसमें क्या प्रॉब्लम है, हमें प्रॉब्लम है और रहेगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

'रणवीर की घटिया सोच'

''ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते हैं पॉडकास्ट पर, और आपकी इतनी घटिया सोच है. दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है. प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, बाकी जो कॉमेडियन्स उस शो पर आते हैं, उनसे हाथ जोड़कर, विनम्रता से रिक्वेस्ट है कि ऐसा मत कीजिए.''

बी प्राक की रिक्वेस्ट

''हमारी भारतीय संस्कृति को बचाकर रखिए और लोगों को मोटिवेट करिए. ये चीजें मत करिए, प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है. इतना बड़ा नाम आपका बन चुका है, आपको तो ये दिखाना चाहिए कि हम अपने कल्चर को कैसे प्रमोट करें, जो लोगों को कुछ सीखने को मिले हमसे. मैं सच में लोगों से जानना चाहता हूं कि आपने इन शोज में जाकर क्या सीखा? मेरी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि ऐसा कंटेंट मत बनाइये कि जेनरेशन खराब हो, बल्कि किसी को कुछ सीखने को मिले.'' 

Advertisement

क्या था मामला?

बता दें, रणवीर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे? इस पर खूब बवाल मचा, यहां तक कि महाराष्ट्र सीएम ने भी उनकी निंदा की. वहीं रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं. उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हो पा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement