अपने भोजपुरी गानों के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का नया गाना काफी देखा जा रहा है. नए साल के मौके पर रिलीज हुए इस गाने को महज 5 दिनों में 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने को राकेश मिश्रा और अंजली भारती ने गाया है. गाने के बोल हैं 'बाजे दे...' इस गाने को नीलम गिरी और राकेश मिश्रा पर फिल्माया गया है. गाने का संगीत विनय विनायक ने दिया है और बोल लिखे हैं अंगद मंजय ने. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड के यू-ट्यूब चैनल पर 01 जनवरी 2021 को रिलीज हुए इस गाने को यू-ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक राकेश मिश्रा ने साल 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी हाथ आजमाया था. इस चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. शाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले राकेश मिश्रा को सिर्फ 1326 वोट हासिल हुए थे.
हालांकि, चुनाव के बाद उन्होंने फिर से अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया और देखते ही देखते हिट गानों की झड़ी लगा दी. इस दौरान आए उनके हिट गानों में 'भतार छाप साड़ी मंगा दीजिए', 'का दो भईल कमरिया में', 'ए राजा बदनिया टूटता', 'ए राजा जाई ना बहरिया' शामिल हैं. अब नए साल में रिलीज हुआ उनका ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
देखें वायरल हो रहे भोजपुरी गाने का वीडियो...