scorecardresearch
 

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक,  सहदेव की हालत में अब काफी सुधार है और वो खतरे से बाहर हैं. बता दें कि घटना के वक्त से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होने तक करीब 5 घंटे तक सहदेव बेहोश रहे थे. रात 10 के बाद सहदेव को होश आया और अब वो खतरे से बाहर हैं. 

Advertisement
X
सहदेव दिर्दो
सहदेव दिर्दो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहदेव की सेहत में अब सुधार हो रहा है
  • खतरे से बाहर हैं सहदेव
  • परिवार से बातचीत कर रहे हैं लिटिल स्टार सहदेव

'बसपन का प्यार' गाना गाकर रातोंरात स्टार बनने वाले सहदेव दिर्दो इस वक्त मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. मंगलवार को सहदेव का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद सहदेव को सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. सहदेव अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है. 

Advertisement

खतरे से बाहर हैं सहदेव

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सहदेव की हालत में अब काफी सुधार है और वो खतरे से बाहर हैं. बता दें कि घटना के वक्त से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू होने तक करीब 5 घंटे तक सहदेव बेहोश रहे थे. रात 10 के बाद सहदेव को होश आया और अब वो खतरे से बाहर हैं. 

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर टीकू सिन्हा ने बताया है कि सहदेव होश में आ गए हैं. वो अब बातचीत भी कर रहे हैं. सहदेव के सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट भी कराए गए हैं. सेहत में सुधार होने पर अब उन्हें रायपुर या विशाखापट्टनम रेफर करने की कोई जरूरत नहीं है.

एक्सीडेंट के घंटों बाद भी बेहोश हैं 'बसपन का प्यार' स्टार Sahdev Dirdo, बादशाह बोले 'दुआ करो' 

ऑब्जर्वेशन में रहेंगे सहदेव

Advertisement

हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि 12 घंटे की ऑब्जर्वेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लेकिन वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं और अपने परिवारवालों से बातचीत भी कर रहे हैं. 

बता दें कि मुख्यमंत्री सहित बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सहदेव के इलाज की मुफ्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. सभी लोग अब सहदेव के जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. 

(इनपुट - धर्मेंद्र महापात्रा)

 

Advertisement
Advertisement