scorecardresearch
 

Band Of Boys Reunited: सालों बाद 'बैंड ऑफ बॉयज' की वापसी, कभी पैसों की तंगी की वजह से टूटा था ग्रुप

खुश हो जाइये फैंस क्योंकि अब ये धमाकेदार बैंड ऑफ बॉयज वापसी करने वाला है. इसकी अनाउंसमेंट भी हो गई है. म्यूजिक इंडस्ट्री का OG ग्रूप अपने तेवर और कलेवर के साथ आ गया है. इसकी शुरुआत बैंड अपने सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'तू ही मेरा प्यार गोरी' से कर रहे हैं.

Advertisement
X
बैंड ऑफ बॉयज ग्रूप की वापसी
बैंड ऑफ बॉयज ग्रूप की वापसी

'मेरी नींद उड़ गई है...', 'तू ही मेरा प्यार गोरी...' 90 के दशक के लोगों को शायद ही इन गानों के बारे में याद दिलाने की जरूरत होगी. अनायास ही आप ये गाने गुनगुनाते रहते होंगे. अब ये हैं ही इतने हिट कि आज भी जहां तहां इन गानों की गूंज सुनाई देती है. वहीं जिक्र होता है बैंड ऑफ बॉयज का...जिन्होंने उस दौर में धूम मचा दी थी. फिर लेकिन एकाएक सब म्यूजिक वर्ल्ड से गायब हो गए और अपनी अपनी दुनिया में मग्न हो गए थे. 

Advertisement

लेकिन...लेकिन...लेकिन खुश जाइये फैंस क्योंकि अब ये धमाकेदार बैंड ऑफ बॉयज वापसी करने वाला है. इसकी अनाउंसमेंट भी हो गई है. म्यूजिक इंडस्ट्री का OG ग्रूप अपने तेवर और कलेवर के साथ आ गया है. इसकी शुरुआत बैंड अपने सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'तू ही मेरा प्यार गोरी' से कर रहे हैं.

बैंड ऑफ बॉयज इज बैक

अ बैंड ऑफ बॉयज इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इसका ऐलान किया गया. जहां बैंड ऑफ बॉयज के सभी मेंबर्स सालों बाद कूल अंदाज में दिखे. पोस्ट शेयर कर अनाउंस किया गया- हमने एक वादा किया था.. और अब हम यहां हैं! बैंड ऑफ बॉयज का एक ओरिजिनल एल्बम... ओरिजिनल इंडी म्यूजिक के गोल्डन दौर को वापस ला रहा है. OG वापस आ गए हैं! हमने अपना वादा निभाया, अब समय है कि आप अपना वादा निभाएं! हमें दिखाएं कि इसका कुछ मतलब है, इसे उन सभी के साथ शेयर करके जो ओरिजिनल म्यूजिक और कलाकारों की वापसी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by A Band Of Boys (@abobindia)

 
क्यों टूटा था बैंड

बैंड ऑफ बॉयज के मेंबर्स में अनुपमा फेम सुधांशु पांडे, करण ओबरॉय, सिद्धार्थ हल्दीपुर, शैरिन वर्गीज, चिंटू भोसले हुआ करते थे. बैंड की शुरुआत 2001 में हुई थी. लेकिन बाद में सुधांशु पांडे ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन का हवाला देते हुए ग्रुप को छोड़ दिया था. इसके बाद सिद्धार्थ भी क्विट कर गए थे. इस हिट ग्रुप के टूटने की वजह बाकी बैंड मेंबर्स सुधांशु को ही बताते हैं. सुधांशु ने इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाई और फिलहाल वो सुपरहिट सीरियल अनुपमा से जुड़े हैं. 

वहीं करण ओबरॉय को 2019 में रेप और रंगदारी के मामले में जेल हो गई थी. हालांकि एक महीने के बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से बेल मिल गई थी. सुधांशु के जाने के बाद बैंड में डैनी फर्नांडिज की एंट्री हुई थी. सिद्धार्थ, शैरिन और चिंटू आज भी म्यूजिक की दुनिया में एक्टिव हैं.  

अब सालों बाद ये बैंड वापस आ चुका है और अपने नए गाने से सबके दिलों पर छा जाने के लिए तैयार है. देखना होगा फैंस का इन्हें कितना प्यार मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement