scorecardresearch
 

अंगिरा संग शादी के बंधन में बंधे बंदिश बैंडिट के डायरेक्टर आनंद तिवारी

इस कोरोना काल में लगता है सीक्रेट शादियों के ट्रेंड ने जोर पकड़ा है. हाल ही में यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से सिंपल वेडिंग रचाई है. वहीं अब बंदिश बैडिट के डायरेक्टर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सभी फैंस को चौंका दिया है.

Advertisement
X
आनंद तिवारी और अंगीरा धर
आनंद तिवारी और अंगीरा धर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बंधन में बंधे अंगीरा धर और आनंद तिवारी
  • पिछले महीने ही गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी

बंदिश बैडिट के डायरेक्टर आनंद तिवारी और एक्ट्रेस अंगिरा धर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आनंद ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी है. मंडप की एक तस्वीर शेयर करते हुए आनंद ने एक स्पेशल मेसेज के साथ पोस्ट किया है. 

Advertisement

तस्वीर में आनंद और अंगिरा एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. शादी के जोड़े में यह कपल बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं. पोस्ट में आनंद लिखते हैं, अंगिरा और मैंने अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए इसमें शादी की मुहर लगा दी है. इस मौके पर परिवार, बेहद ही करीबी दोस्त और भगवान की मौजूदगी रही. जिस तरह जिंदगी धीरे-धीरे अनलॉक हो रही है, ठीक उसी तरह हम अपनी इस खुशी को आपके लिए अनलॉक कर रहे हैं. आनंद के इस पोस्ट के बाद से ही शुभकामनाओं की लड़ी लग गई है. बता दें, इस कपल ने 30 अप्रैल को शादी के सात फेरे लिए थे. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anand Tiwari (@anandntiwari)

 

इस तस्वीर के आते ही कई बॉलीवुड सिलेब्स ने भी बधाई देने का मौका नहीं छोड़ा. आयुष्मान खुराना तस्वीर पर वाह कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए, तो वहीं अनन्या पांडे ने भी अपने एक्स्प्रेशन संग खुशी जाहिर की. नेहा पेंडसे, ईरा दूबे, अमोल परासर और मिथिला पालकर जैसे एक्टर्स ने कमेंट के जरिए बधाई दी. अंगिरा ने फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट से अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं आनंद तिवारी डायरेक्शन के साथ-साथ कई पॉपुलर फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो अंगिरा और आनंद पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आखिरकार इस रिश्ते में बीते महीनें उन्होंने शादी की मुहर लगा ही दी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement