scorecardresearch
 

जब बंगाली फिल्म स्टार प्रोसेनजीत ने शर्मिला टैगोर को मारा था थप्पड़, बोले 'उन्हें आज भी याद है...'

प्रोसेनजीत के पिता बिस्वजीत चैटर्जी भी बंगाली सिनेमा के आइकॉन थे. और शर्मिला हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी काम करती थीं. प्रोसेनजीत ने अपने पिता के साथ सेट पर जाने की, बचपन की यादें शेयर करते हुए मजेदार किस्सा सुनाया.

Advertisement
X
प्रोसेनजीत चैटर्जी, शर्मिला टैगोर
प्रोसेनजीत चैटर्जी, शर्मिला टैगोर

'जुबली' और 'स्कूप' जैसे शोज में हिंदी ऑडियंस को अपने दमदार काम से इम्प्रेस कर चुके प्रोसेनजीत चैटर्जी बंगाली सिनेमा के बड़े स्टार हैं. अपने काम की लंबी लिस्ट में अब प्रोसेनजीत ने एक और कारनामा जोड़ लिया है. अपनी सबसे पॉपुलर ऑनस्क्रीन पार्टनर ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के साथ प्रोसेनजीत 50वीं फिल्म लेकर आ रहे हैं. 

Advertisement

इस फिल्म 'अजोग्यो' (अयोग्य) के प्रमोशन में लगे प्रोसेनजीत ने, इंडियन सिनेमा की लेजेंड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं शर्मिला टैगोर से जुड़ा एक दिलचस्प और प्यारा किस्सा बताया. 

जब प्रोसेनजीत ने शर्मिला को मारा था थप्पड़ 
प्रोसेनजीत के पिता बिस्वजीत चैटर्जी भी बंगाली सिनेमा के आइकॉन थे. और शर्मिला हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी काम करती थीं. प्रोसेनजीत ने अपने पिता के साथ सेट पर जाने की, बचपन की यादें शेयर करते हुए मजेदार किस्सा सुनाया. 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रोसेनजीत ने बताया, 'मैं शायद 4 या 5 साल का रहा होऊंगा. मैं एक सीन देख रहा था जिसमें शर्मिला आंटी को, मेरे पिता को थप्पड़ मारना था. ये हीरो-हीरोईन के बीच एक इमोशनल सीन का हिस्सा था.' 

प्रोसेनजीत ने कहा कि लंच ब्रेक के दौरान शर्मिला ने उन्हें पास बुलाकर गोद में बिठाया. उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझे बुलाया और अपनी गोद में लिया और मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया!' 

Advertisement

शर्मिला आज भी प्रोसेनजीत को याद दिलाती हैं ये घटना 
हंसते हुए प्रोसेनजीत ने कहा, 'आज भी, मैं जब भी उनसे मिलता हूं, वो मुझे उस घटना की याद दिलाती हैं! वो कहती हैं- 'तुमने मुझे इसलिए मारा क्योंकि मैंने तुम्हारे पिता को थप्पड़ मारा!' बता दें, शर्मिला टैगोर और बिस्वजीत चैटर्जी ने दो बंगाली फिल्मों 'प्रभातेर रंग' और 'ये रात फिर ना आएगी' में साथ काम किया था.  

प्रोसेनजीत की बात करें तो उन्हें और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को बंगाली सिनेमा का गोल्डन कपल कहा जाता है. दोनों ने 50 फिल्मों में साथ काम किया है. अक्सर उनकी तुलना बंगाली सिनेमा के लेजेंड उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की जोड़ी के साथ की जाती है. प्रोसेनजीत और ऋतुपर्णा की लेटेस्ट फिल्म 'अजोग्यो' 7 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिस से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और जनता भी पसंद कर रही है.

प्रोसेनजीत की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 3 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर चुकी है और इस साल की सबसे कमाऊ बंगाली फिल्म बन गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement