पारिवारिक और सामाजिक सरोकारों को गाने के माध्यम से भोजपुरी तहजीब का परिचय कराने वाले चैनल विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने आज फिर एक नया गाना रिलीज कर दिया है. जिसने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है. यह गाना है 'साईया गेलै जनता दरबार', जिसमें पति-पत्नी तलाक के लिए जनता दरबार में पहुंच जाते हैं और फिर जो होता है, वह आपके दिल को छू लेगा. पर इसके लिए आपको यह गाना देखना होगा.
भोजपुरी गाने की धूम
भोजपुरी सॉन्ग 'साईया गेलै जनता दरबार' एक पारिवारिक गीत है, जिसकी प्रस्तुति व्यंग्यात्मक लेकिन मनोरंजक तरीके से की गई है. इस गाने को भोजपुरी सिनेमा का मशहूर कॉमेडियन आनंद मोहन, ओम प्रकाश अकेला और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है. इनकी तिकड़ी ने धूम मचा दी है. यह गाना दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. अब जब तीन टैलेंटेड लोग एक साथ नजर आयेंगे, तो गाना हिट होगा ही.
कौन हैं Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस Meghashree? साउथ सिनेमा के बाद भोजपुरी में दिखाएंगी जलवा
इसको लेकर आनंद मोहन ने कहा कि गाना 'साईया गेलै जनता दरबार' आम घर परिवार की चुहलबाजी वाली कहानी पर बेस्ड है. यह लोगों को खूब पसंद भी आने वाली है. हम उन लोगों से भी गुजारिश करेंगे, जिन्होंने अभी तक यह गाना नहीं देखा है. वो जरूर देखें, क्योंकि अच्छी चीजें मिस करना गुस्ताखी होता है.
ब्लू बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, ब्यूटी देख कर फैंस ने कहा- Wow...
गाना 'साईया गेलै जनता दरबार' का लिरिक्स अजय बच्चन ने दिया और संगीत से सजाया है टिंकू तूफानी केसरी ने. कोरियोग्राफर बब्बू भाई ने की है. वहीं डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और एडिटर नेहा सिद्दीकी व पंकज साव हैं. अंत में इस गाने के बारे में इतना ही कहेंगे कि कई म्यूजिक वीडियो दिल पर गहरा असर डाल जाते हैं और ये गाना उन्हीं में से एक हैं. गाना देखने के बाद बताइयेगा जरूर कि कैसा लगा.