scorecardresearch
 

गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'

नम्रता मल्ला जब भी डांस करती हैं, उसे खूब एंजॉय करती हुई देखी जाती हैं. शायद यही एक सच्चे आर्टिस्ट की पहचान भी हैं. फिर चाहें वो डांस किसी म्यूजिक वीडियो के लिये हो या इंस्टा रील. नम्रता मल्ला हमेशा ही डांस मूव्स से बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती दिखती हैं.

Advertisement
X
नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संमदर किनारे जमकर झूमीं नम्रता
  • एक्सप्रेशन से किया कमाल

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) इन दिनों गोवा (Goa) में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. गोवा में नम्रता खुद तो एंजॉय कर ही रहीं हैं, बल्कि वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को भी एंटरटेन कर रही हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि नम्रता कहीं भी रहें, लेकिन डांस के प्रति अपनी मोहब्बत नहीं भूलतीं. कैसे? इसका जवाब आपको उनका लेटेस्ट वीडियो देख कर मिल जायेगा. 

Advertisement

नम्रता के डांस वीडियो की धूम
नम्रता मल्ला का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर आपको वहां उनकी कई बोल्ड पिक्चर्स और डांस वीडियोज मिल जायेंगे. नम्रता सिर्फ एक स्टाइलिश एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बहुत अच्छी बेली डांसर भी हैं. नम्रता स्विमिंग पूल में हों या गोवा वाले Beach पर अपने डांस मूव्स (Namrata Malla Dance Videos) से सबका ध्यान खींस लेती हैं. जैसे हाल ही में उन्हें संमदर किनारे कमर मटकाते देखा गया. 

Radhe Shyam Review: बड़े बजट से कुछ नहीं होता, कहानी भी जरूरी, फेल हुए प्रभास!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लू कलर के शॉर्ट्स और ब्लैक ब्रा में नम्रता मल्ला अपने डांसिंग पार्टनर के साथ खुशी से झूम रही हैं. नम्रता खतरनाक डांस करने के साथ-साथ बेहद मस्त एक्सप्रेशन भी देती हैं. उन्हें डांस करते देख पता चलता है कि वो सिर्फ डांस नहीं कर रही हैं, बल्कि उस पल को एंजॉय भी कर रही हैं. शायद इसलिये लोग उनके वीडियो को खूब एंजॉय कर रहे हैं और कमेंट्स में तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस को मिली बैंक लूटने की खबर, चोर की जगह मशहूर डायरेक्टर को किया अरेस्ट

बोल्ड अदाओं के लिये हैं मशहूर 
जब जिक्र नम्रता मल्ला की खूबियों का हो, तो उनमें एक नहीं, बल्कि कई सारी खूबियां हैं. नम्रता एक फिटनेस फ्रीक कलाकार हैं. वो शानदार बेली डांसर (Belly Dancer) और एक अच्छी एक्ट्रेस हैं. 'दो घूंट' (Do Ghoont) गाने से फेम मिलने के बाद वो लगातार अपनी पॉपुलैरिटी मेंटेन किये हैं, जो कि बहुत बड़ी बात है. इसके अलावा वो किसी तरह की कंट्रोवर्सी से भी दूर रहती हैं. बाकी उनकी बोल्ड अदाओं के बारे में हम क्या कहें, तस्वीरें ही सब कह जाती हैं. 

इतना सब जान लिया है, तो ये भी बता दीजिये कि नम्रता मल्ला का डांसिंग वीडियो कैसा लगा?

 

Advertisement
Advertisement