scorecardresearch
 

भोजपुरी एक्टर जय यादव की चमकी किस्मत, बैक टू बैक 11 फिल्में होंगी रिलीज

भोजपुरी एक्टर जय यादव की बैक टू बैक 11 फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. ये खुद में एक बड़ी बात है. जय यादव पर्दे पर आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी जैसी टॉप एक्ट्रेसेस संग रोमांस करते दिखेंगे. जय यादव का बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. उनके काम में उनका पैशन दिखता है.

Advertisement
X
जय यादव, काजल राघवानी
जय यादव, काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्म अभिनेता जय यादव जल्द ही एक के बाद एक 11 फिल्मों के साथ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. उनकी ये सभी फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने वाली हैं. ये किसी भी अभिनेता की प्रतिभा और लगन की पहचान है, कि उनकी एक नहीं, दो नहीं पूरी 11 फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. यह अपने आप में बेहद खास है. ये सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होने वाली हैं, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ वो काम करते नजर आएंगे. पॉपुलर एक्ट्रेसेस में रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे से लेकर ऋतु सिंह तक का नाम शामिल है.

Advertisement

11 फिल्मों में दिखेंगे जय यादव
उत्तर प्रदेश से आने वाले जय यादव का रुझान बचपन से सिनेमा की ओर रहा है. यही वजह है कि उनके काम में उनका पैशन दिखता है. इसे फिल्म के निर्माता-निर्देशकों ने परखा और उन्हें अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए कास्ट किया. जय यादव इसलिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं. जय का कहना है कि अभिनय उनकी साधना है, जिससे वे पूरी मेहनत से जीते हैं. जय यादव की 11 फिल्मों में पहला नाम 'मेरे रंग में रंगने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की सबसे हेयरेटेड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं. एक एक रोमांटिक फिल्म है. 

आम्रपाली दुबे के साथ जय यादव

इसके बाद वे काजल राघवानी के साथ फिल्म 'अमानत' में नजर आने वाले हैं. यह एक शानदार पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें जय की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. जय यादव की तीसरी फिल्म होगी 'साथ छूटे ना साथिया'. इस फिल्म में जय लूलिया गर्ल निधि झा के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म भी रोमांस जॉनर का है और इसमें दोनों का किरदार बेहद खास होने वाला है. जय की तीसरी फिल्म की, तो उसका टाइटल आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाला है, फिल्म का नाम है -'गुंडों की आएगी बारात', जिसमें वे काजल राघवानी के साथ दिखने वाले हैं. यह फिल्म काफी रोचक होने वाली है.

Advertisement
काजल राघवानी के साथ जय यादव

क्यों खास होने वाली हैं फिल्में?
जय यादव की पांचवी फिल्म 'बाबुल की गलियां' होंगी, जिसमें भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं. यह फैमली रॉम कॉम वाली स्टोरी लाइन वाली फिल्म है. जय यादव फिल्म 'सुंदरी' में शुभी शर्मा और यामिनी सिंह के साथ धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. फैंटेसी वाली कहानी पर बनी इस फिल्म में जय का किरदार दिल को छू लेने वाला होगा. भोजपुरी सिनेमा में फेयर लवली गर्ल के नाम से मशहूर ऋतु सिंह के साथ भी जय यादव एक फिल्म कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'रखवाला' है और यह भी जल्द ही रिलीज होगी. इसके बाद इनकी एक फिल्म 'दिल मिल गए' है, जिसमें भोजपुरी की न्यूकमर निहारिका पवार और रितिका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

रानी के साथ जय यादव की दूसरी फिल्म 'नटराज' है. डांस बेस्ड इस फिल्म में जय एक अलग ही शेड में नजर आने वाले हैं, तो काजल राघवानी के साथ उनकी अगली आने वाली फिल्म 'भगवान बनौले जोड़ी' होगी. इस फिल्म में जय यादव का किरदार दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करने वाला होगा. वहीं, जय यादव फिल्म 'राधा रानी किसन दीवानी' में एक बार फिर से आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म भी बेहद खास होने वाली है. 

Advertisement

यानी, जय यादव के लिए आने वाला समय भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए सुनहरा होने वाला है. इसके लिए जय यादव जितने उत्साहित हैं, उतना ही उन्हें सभी फिल्मों से कई सारी उम्मीदें हैं.  तो ऐसे में देखना होगा कि जय यादव की इन 11 फिल्मों को भोजपुरी दर्शकों का कितना साथ मिलता है, जबकि सभी फिल्में एक से बढ़कर एक होने वाली हैं. ये दावा उनकी फिल्मों के निर्माता निर्देशक का है.

 

Advertisement
Advertisement