scorecardresearch
 

विवाद के बीच Khesari Lal Yadav 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फ‍िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का इंतजार दर्शकों को फ‍िल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद बेसब्री से है. फिल्म में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव फ‍िल्म 'दुल्हन‍िया लंदन से लाएंगे' पोस्टर
खेसारी लाल यादव फ‍िल्म 'दुल्हन‍िया लंदन से लाएंगे' पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी की नई फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस
  • निर्माता अभय सिंह ने फ‍िल्म को बताया मनोरंजन का डोज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव जल्द ही 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे'. चौंक‍िए मत, खेसारी की अपकम‍िंग फ‍िल्म का नाम है दुल्हन‍िया लंदन से लाएंगे. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. यह 13 मई को थ‍िएटर्स पर रिलीज होने को तैयार है. फ‍िल्म निर्माता अभय सिन्हा ने खेसारी की इस अपकम‍िंग फमूवी की रिलीज डेट अनाउंस कर उनके फैंस को गुडन्यूज दिया है. 

Advertisement

इसी के साथ अभय सिन्हा ने बताया कि फ‍िल्म को रिलीज करने की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह बेजोड़ फ‍िल्म होने वाली है, इसलिए सभी से आग्रह है कि फ‍िल्म को मिस न करें और पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें. 

बिहार में यादव vs राजपूत! पवन सिंह के इशारों पर खेसारी को किया गया टारगेट?

फ‍िल्म निर्माता ने कहा- यह फिल्म मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है 

फ‍िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का इंतजार दर्शकों को फ‍िल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद बेसब्री से है. फिल्म में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी. उन्होंने आगे कहा क‍ि दुल्हन‍िया लंदन से लाएंगे एक अलग तरह की फ‍िल्म है जिसकी कहानी दर्शकों के लिए एकदम नई है. यह घर परिवार की महिलाओं को भी आकर्षित करेगी. मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है यह फिल्म. 

Advertisement

Ajay Devgn-Kiccha Sudeep Controversy: Sonu Nigam ने Ajay Devgn को फटकारा! बोले 'बाकी देशों से पंगे कम हैं क्या जो...' 

फ‍िल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' की प्रस्तुति यशी फिल्म्स और जवाबा एंटरटेनमेंट ने की है. जबक‍ि फिल्म का निर्माण ए पिक्टोरियल फ‍िल्म प्रोडक्शन से हुई है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और समीर आफताब हैं. फ‍िल्म के संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. इसके यूके प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं. लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजित हलचल, रजनीश मिश्रा का है. गानों की कोरियोग्राफी संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और रिकी गुप्ता ने की है. रिलीज रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट-निशांत उज्ज्वल करेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement