भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने रोमांटिक गानों से अपने फैंस के दिलों को हर बार जीत लेते हैं. अब एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) के साथ उनका एक और रोमांटिक गाना खूब धमाल मचा रहा है. थोड़ा प्यार और थोड़ी नोकझोंक वाले इस म्यूजिक वीडियो 'इश्क' में खेसारी और महिमा की केमिस्ट्री शानदार है.
भोजपुरी सॉन्ग इश्क को हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है महिमा, खेसारी के प्यार में दीवानी हैं और उन्हें खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती हैं. इसी दीवानगी के चलते वे खेसारी पर शक भी करती हैं. इस प्रेमी जोड़े की खट्टे मीठे इश्क को गाने में साफ देखा जा सकता है. कभी दोनों की लड़ाई तो कभी उनका एक-दूसरे पर प्यार लुटाना. महिमा और खेसारी की ये दोनों अंदाज गाने में चार चांद लगा रहे हैं.
गुलाबी लहंगे में Akshra Singh की खूबसूरती का कमाल, फैंस बोले झक्कास
ब्लू साड़ी में Amrapali Dubey ने Kallu संग किया स्वैग वाला 'नागिन डांस', चश्मा लगाकर मटकाई कमर
गाने में महिमा सिंह ने ग्लैमर का तड़का लगाया है. उनका वेस्टर्न लुक देखते ही बनता है. वहीं खेसारी ने पूरे गाने में कैजुअल आउटफिट में सिंपल लुक कैरी किया है. इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अब तक 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने को खेसारी ने दी आवाज
इश्क गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी आवाज दी है. खेसारी ने इस गाने में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. इसके लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.