scorecardresearch
 

अपने गानों में अश्लीलता, अक्षरा से विवाद और नीतीश सरकार पर क्या बोले पवन सिंह, देखें Interview

लॉलीपॉप लागेलू गाने के सिंगर और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन माने जाने वाले पवन सिंह ने बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस से लेकर, भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट एक्टर, अक्षरा सिंह के साथ अपने रिश्ते और उस पर होने वाले कमेंट्स से जुड़े सवाल पर खुलकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने भोजपुरी और अपने गानों में अश्लीलता के सवाल पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
Pawan Singh Exclusive Interview, पवन सिंह
Pawan Singh Exclusive Interview, पवन सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन माने जाने वाले पवन सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कई खुलासे किए. उन्होंने बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस से लेकर, भोजपुरी इंडस्ट्री के फेवरेट एक्टर, अक्षरा सिंह के साथ अपने रिश्ते और उस पर होने वाले कमेंट्स से जुड़े सवाल पर खुलकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने भोजपुरी और अपने गानों में अश्लीलता के सवाल पर खुलकर बात की. यही नहीं उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार से एक खास निवेदन भी किया.

Advertisement

लॉलीपॉप लागेलू गाने से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले पवन सिंह ने अपने गुरु के बारे में भी बताया और कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं वो सिर्फ चाचा अजीत सिंह की वजह से हैं. वो बताते हैं कि चाचा अजीत सिंह पहले गाया करते थे लेकिन जब से उन्होंने यानी पवन सिंह ने गाना शुरू किया तब से उनके चाचा ने गाना छोड़ दिया और पवन सिंह को आगे बढ़ाने में लग गए. 

सलीम मर्चेंट के साथ करेंगे होली गीत

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में थे, तभी उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो सलीम मर्चेंट के साथ होली पर एक गाना करने वाले हैं. 

Advertisement

कौन है पवन सिंह का कॉम्पीटिटर?

किसे मानते हैं अपना कॉम्पीटिटर? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कलाकार को अपना काम करना होता है. सब आगे बढ़ें, सभी को कामयाबी मिले, मेरा किसी से कंम्पीटीशन नहीं है. 

अपने गानों में अश्लीलता पर क्या बोले पवन सिंह?

भोजपुरी में अश्लीलता पर पवन सिंह ने कहा कि कोई भी संगीत खराब नहीं होता है, हर चीज को देखने और सुनने का अपना नजरिया होता है. उन्होंने कहा, 'मैं बिलकुल स्पष्ट रूप से नहीं बोल सकता कि हमारी भाषा अश्लीलता नहीं है. है, बिलकुल है. लेकिन ऐसे नहीं है कि सिर्फ भोजपुरी में ही है लेकिन भोजपुरी पर एक दाग लगा हुआ है कि भोजपुरी में अश्लीलता है.'

यूपी में क्यों आसान है शूटिंग करना?

बिहार भोजपुरी फिल्मों को शूट करने में क्या दिक्कत आती है, इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का हम भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को काफी सपोर्ट मिलता है. यूपी में कहीं भी शूटिंग करें तो कभी ये बात दिमाग में नहीं रहती कि कोई आकर हमें परेशान करेगा. बल्कि यहां हम ज्यादा बेहतर तरीके से फिल्मों की शूटिंग कर पाते हैं.

बिहार में क्यों नहीं होती भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग?

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार से निवेदन किया कि उन्हें जैसी सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार देती है वैसी सुविधा बिहार को कलाकारों को बिहार सरकार भी दे, ताकी हम बिहार में भी सुकून से शूटिंग हो सके. उन्होंने कहा कि जहां भी शूटिंग करते हैं वहां के लोगों को रोजगार मिलता है, ऐसे में अगर बिहार में शूटिंग होगी तो वहां के भी नए लड़कों को रोजगार मिल सकेगा.  

Advertisement

कौन है पवन सिंह का फेवरेट एक्टर?

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में सभी अच्छे कलाकार हैं और जिसके साथ भी मौका मिलेगा काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने फेवरेट भोजपुरी एक्टर के बारे में बताते हुए कहा कि उनके सबसे पसंदीदा एक्टर गोरखपुर के सांसद रवि किशन हैं.

अक्षरा सिंह पर क्या बोले पवन सिंह?

अक्षरा सिंह के साथ विवाद और तरह तरह के आरोपों के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि आरोप लगने दीजिए और लगाने दीजिए, लेकिन मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलूंगा.

 

Advertisement
Advertisement