scorecardresearch
 

अश्लील गाने पर मैंने की एक्टिंग, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं, लेकिन गानों में मर्यादा जरूरी

रवि किशन मुखर होकर ये बोलते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गानों का बनना अब बंद हो जाना चाहिए और अच्छे कंटेंट पर फोकस किया जाना चाहिए. रवि किशन क्यों भोजपुरी के लिए अलग से एक सेंसर बोर्ड की मांग कर रहे हैं? ऐसे हर सवाल पर बेबाक होकर रवि किशन ने बातचीत की.

Advertisement
X
रवि किशन
रवि किशन

भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन के अश्लील गानों पर दिए गए बयान पर बवाल मचा है. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. क्योंकि करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने भी एक ऐसे ही अश्लील गाने में काम किया था. सालों बाद रवि किशन ने ऐसा गाना करने पर माफी मांगी है. वे मुखर होकर ये बोलते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गानों का बनना अब बंद हो जाना चाहिए और अच्छे कंटेंट पर फोकस किया जाना चाहिए. रवि किशन क्यों भोजपुरी के लिए अलग से एक सेंसर बोर्ड की मांग कर रहे हैं? ऐसे हर सवाल पर बेबाक होकर रवि किशन ने बातचीत की.

Advertisement

अश्लील गानों पर सख्त रवि किशन
रवि किशन ने कहा- मैं आज तक के माध्यम से इस पर सबसे पहले कमेंट कर रहा हूं और मैं सिंगर नहीं हूं. तो मैंने कभी कोई गाना गाया नहीं है मैं सिर्फ कलाकार हूं. मैंने कई बड़े डायरेक्टरों के साथ काम किया है और तकरीबन साढ़े 400 भोजपुरी फिल्म की हैं. मैंने लहंगा वाला गाना 2003-04 में गाया था उसी को लेकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है. अभी तो एहसास होता है कि आपने क्या किया? इंडस्ट्री बंद हो गई तब हम आए और वहां से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया है. मैंने प्राइवेट विला करके भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में डालने की बात कही पार्लियामेंट के अंदर. लेकिन इस बार मुझे अश्लील गानों पर सख्त होना पड़ा क्योंकि इस तरीके के एल्बम आने लगे.

Advertisement

लौटने वाला है द कपिल शर्मा शो, कृष्णा अभिषेक ने भारती-कीकू संग फोटो शेयर कर दिया हिंट
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

भोजपुरी का मतलब अश्लील हो, ये सही नहीं- रवि 
''जिस भाषा की वजह से देश मुझे प्रेम करता है उस भाषा को लेकर अगर हम चुप रहे तो यह सही नहीं है. हर किसी को लगता है कि भोजपुरी का मतलब अश्लील है यह सही नहीं है. हमें अच्छी कहानियों पर फिल्में बनानी चाहिए. हमारी भाषा को 25 करोड़ लोग पूरे विश्व में बोलते हैं और यहीं से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी बनते हैं. जब जनता चुनती है तो समाज के लिए चुनती है और मैं ड्रग्स के लिए भी बोला और इंडस्ट्री के लिए बोलने के लिए मैं तो हमेशा तैयार हूं. कोई गूंगा सांसद कैसे हो सकता है, जब प्रधानमंत्री का संदेश स्वच्छ भारत है तो अपने घर से ही स्वच्छता क्यों नहीं और जो इंडस्ट्री मुझे प्रेम करती है उसको साफ करने के लिए कोशिश क्यों नहीं?''

महिला के एक हाथ में बच्चा, दूसरे से पकड़ा कैच, वीडियो देख अनुष्का शर्मा हुईं इम्प्रेस
 

रवि किशन ने अश्लील सॉन्ग करने पर मांगी माफी
रवि किशन ने कहा- आप लोगों को एंटरटेन कीजिए लेकिन अश्लीलता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. क्या किसी शादी में जब बैंड और डीजे पर ऐसे गाने बजते हैं तो अच्छा लगता है? अगर 2003 में मेरा कोई गाना लहंगा उठा दे आ गया तो क्या मैं कभी ना बोलूं इस मुद्दे पर. इतने एलबम आ रहे हैं कि आप सुन भी नहीं सकते हैं. इस पर एक सख्त कानून आना चाहिए और इस पर एक सेंसर बोर्ड यूपी में बनना चाहिए और जो भी एलबम आए उसे उस सेंसर बोर्ड से पास होना पड़े. अश्लील गाने पर मैंने एक्टिंग की है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. लेकिन एंटरटेनमेंट की एक मर्यादा होती है उसको नहीं लांघना चाहिए. अभी बहुत सारे कलाकारों को मेरी बात बुरी लग रही हो लेकिन जब नया आयाम मिलेगा भोजपुरी को तब उन्हें अच्छा लगेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement