scorecardresearch
 

Film wrap: आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा, रिलीज से पहले 'भोला' में आया टेक्निकल एरर

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
X
आकांक्षा दुबे
आकांक्षा दुबे

फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी खुद अजय ने संभाली है.

Advertisement

सास बहू ड्रामा की चमक पड़ी फीकी-सुपरनेचुरल शोज का क्यों बढ़ रहा ट्रेंड? इन 3 वजहों ने बदला कॉन्सेप्ट 
सुपरनेचुरल शोज की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब टीवी पर कई फैंटेसी शोज लॉन्च किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर इन दिनों नागिन, तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनेचुरल शोज चल रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा, बॉयफ्रेंड समर सिंह की होगी ग‍िरफ्तारी!
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में ये सुसाइड ही लगता है. साथ ही पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आकांक्षा और समर लिव-इन रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement

अल्लू अर्जुन के इंडस्ट्री में 20 साल: गंगोत्री से पुष्पा तक, वो किरदार जिन्होंने एक्टर को बनाया पावर स्टार
अल्लू अर्जुन को पहला लीड रोल मिला फिल्म गंगोत्री में. ये फिल्म हिट रही और अल्लू की साउथ इंडस्ट्री में शानदार जर्नी आगे बढ़ती गई. करियर में एक से बढ़कर एक रोल करने के बाद अल्लू ने पुष्पा बनकर तुरुप का इक्का फेंका और बॉक्स ऑफिस पर पूरी बाजी ही पलटकर रख दी. आज उनकी लोकप्रियता हिंदी बेल्ट में सलमान-शाहरुख से कम नहीं है.

Exclusive: रिलीज से पहले अजय की फिल्म 'भोला' में आया टेक्निकल एरर, रातभर तीन स्टूडियो में चला काम
अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी खुद अजय ने संभाली है. फिल्म को लेकर अजय खासे उत्साहित भी हैं. 

पहले टीचर फिर 8 साल बड़ी लड़की से प्यार, विरोध में काटी कलाई, विवादास्पद है पीयूष मिश्रा की लव लाइफ
किताब के जरिए कल्पना और यथार्थ से टकराते हुए पीयूष ने अपने जीवन के उस हिस्से का जिक्र किया है, जिन्हें हर कोई अनछुआ-अनकहा ही छोड़ना बेहतर समझता है. तमाम बातों के साथ पीयूष ने इस किताब में अपने जीवन में आने वाले पहले और दूसरे प्यार का जिक्र भी किया है. साथ ही जिक्र किया अपनी लाइफ के पहले किस का और उसके बाद उमड़े आक्रोश के बादल का. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement