scorecardresearch
 

अक्षरा सिंह पर पड़े पत्थर, गुस्से में आईं एक्ट्रेस बोलीं- 'तेरा प्यार लुटाना गजब ढा गया'

बदलापुर महोत्सव में अक्षरा जैसे ही स्टेज पर परफॉर्म करने के लिये पहुंचीं, लोगों ने उनपर पत्थर मारने शुरू कर दिये. इस घटना के बाद अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक हंसता-मुस्कुराता वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षरा उनके हेटर्स को प्यार-प्यार में बड़ा जवाब देते हुए दिख रही हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी हुई. भोजपुरी एक्ट्रेस को लेकर आई इस खबर ने हर किसी हैरान कर दिया है. कल्पना से परे है कि एक बड़े महोत्सव में किसी एक्ट्रेस पर पत्थर फेंके जा सकते हैं. पर ये घटना हुई और जो बेहद निराशाजनक है. खैर, अक्षरा के साथ जो होना था वो हुआ, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने हेटर्स के लिये एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो पर कई लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

अक्षरा ने दिया जवाब 
लगातार अक्षरा सिंह को लेकर कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आती रहती हैं. अक्षरा इंडस्ट्री की ग्रोइंग स्टार हैं और उनके साथ पत्थरबाजी होना शर्मिंदगी की बात है. बदलापुर महोत्सव में अक्षरा जैसे ही स्टेज पर परफॉर्म करने के लिये पहुंचीं, लोगों ने उनपर पत्थर डालने शुरू कर दिये. इस घटना के बाद अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक हंसता-मुस्कुराता वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में अक्षरा बदलापुर महोत्सव में स्टेज से वहां मौजूद लोगों को शायरी सुना रही हैं. लाल लहंगा पहने हुए अक्षरा महोत्सव में बेहद एनर्जी में दिख रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक स्ट्रांग कैप्शन भी लिखा है. अक्षरा लिखती हैं, 'मैं भागती नहीं थी मगर क्या करें, उस पे तेरा प्यार लुटाना गजब ढा गया.' अक्षरा ने ये कैप्शन किसके लिये लिखा है. फिलहाल इस पर कोई कमेंट करना जल्दबाजी होगा. 

Advertisement

अक्षरा सिंह के सपोर्ट में आये फैंस 
अक्षरा सिंह ने जैसे ही वीडियो शेयर किया फैंस उनके सपोर्ट में कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि लड़कों को हम लड़कियां नहीं सुधार सकते मैम. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि अक्षरा आप महोत्सव से चली गईं इन लोगों को जवाब मिल गया. इसके लिये कई फैंस अक्षरा सिंह पर पत्थर फेंकने वालों पर कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं. 

अक्षरा सिंह के सपोर्ट में उतरे फैंस
अक्षरा सिंह

एक ओर जहां फैंस अक्षरा के लिये लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षरा सिंह ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. स्टोरी में महिला पुलिस को उन्हें भीड़ से निकालते हुए देखा जा सकता है. महिला पुलिस हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर ले जा रही है और वो लगातार हंस रही हैं. अक्षरा की इस पोस्ट से जाहिर होता है कि वो इस मुद्दे को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देना चाहती हैं. बाकी सच क्या है ये वही बता सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement