scorecardresearch
 

Akshay Kumar के सुपरहिट गाने पर थिरकीं Akshra Singh, डांस मूव्स देख लगेगा 'जोर का झटका'

एक ही वीडियो में जब तीन इतने प्यारे-प्यारे लोग एक साथ नजर आयें, तो लोगों का प्यार लुटाना बनता है. ऋचा शर्मा के गाये हुए गाने में अक्षरा सिंह के एक्सप्रेशन और अलीशा के डांस मूव्स देख हर कोई एंटरटेन हो रहा है.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह, अक्षय कुमार
अक्षरा सिंह, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा का मस्तीभरा वीडियो
  • अक्षय के गाने पर अक्षरा की परफॉर्मेंस

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshra Singh) इन दिनों काफी मस्ती के मूड़ में नजर आ रही हैं. इसलिये कभी वो अपनी इंस्टा वीडियो में लुंगी डांस करती दिखती हैं. तो कभी सिद्धार्थ निगम के साथ कमर मटकाती नजर आती हैं. अब अक्षरा ये वीडियोज भले ही अपनी मस्ती के लिये बनाती हों. पर इससे एक बात साफ है कि वो जितनी बढ़ियां एक्टिंग करती हैं, उतनी ही बढ़ियां डांसर भी हैं.

Advertisement

अक्षरा की न्यू इंस्टा रील
न्यू इंस्टा रील में अक्षरा सिंह अकेले नहीं हैं, बल्कि इस बार वीडियो में सिंगर ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की एंट्री भी हो चुकी है. दोनों दोस्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) के सुपरहिट गाने 'जोर का झटका' पर जोरदार डांस करती दिख रही हैं.  ऋचा शर्मा और अक्षरा सिंह की मस्ती में कोरियोग्राफर अलीशा सिंह भी उनका साथ देती दिख रही हैं.

Raksha Gupta के इश्क में Khesari lal Yadav को मिला धोखा, रोते हुए बोले- 'प्यार परसो के कईल ना रहे'

ये मस्तीभरा वीडियो अलीशा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. डांस वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'Vibe Hai, Vibe Hai! हम खुद को झटका नहीं लगने देंगे. क्यों अक्षरा सिंह सही बोलीं ना? वीडियो में एक तरफ जहां अक्षरा ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है. वहीं ऋचा शर्मा मस्टर्ड कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. इसके अलावा अलीशा ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है.

Advertisement

Manoj Tiwari ने गाया सबसे महंगा भोजपुरी गाना, 80 लाख में बना रोमांटिक सॉन्ग भूलकर भी ना करें मिस

फैंस ने लुटाया प्यार
एक ही वीडियो में जब तीन इतने प्यारे-प्यारे लोग एक साथ नजर आए, तो लोगों का प्यार लुटाना बनता है. ऋचा शर्मा के गाये हुए गाने में अक्षरा सिंह के एक्सप्रेशन और अलीशा के डांस मूव्स देख हर कोई एंटरटेन हो रहा है. वैसे मानना पड़ेगा भाई अक्षरा आज कल जहां भी जा रही हैं, जो भी कर रही हैं. सारी लाइम लाइट लूट ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement