scorecardresearch
 

Mahashivratri 2022: लाल जोड़े में सज धजकर भोले के दर पर पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी

खेसारी लाल यादव संग काजल राघवानी की हिट जोड़ी भोजपुरी फिल्मों के फैंस में लोकप्र‍िय है. ऐसे में काजल की इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में दस हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement
X
काजल राघवानी
काजल राघवानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाश‍िवरात्र‍ि पर काजल राघवानी ने फैंस को दी शुभकामनाएं
  • लाल जोड़े में सजी, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

महाश‍िवरात्र‍ि के दिन देशभर में लोग भोलेनाथ के दर्शन करने मंद‍िरों में जलाभ‍िषेक करने पहुंचे हैं. भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी फैंस को महाश‍िवरात्र‍ि की शुभकामनाएं देते हुए अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा की है. लाल जोड़े में सजी धजी काजल की ये फोटोज बेहद खूबसूरत है. 

Advertisement

काजल ने लाल साड़ी, मांगटीका, हाथों में लाल चूड़‍ियां और नाक में बड़ी सी नथ लगाए, पूरे ब्राइडल गेटअप में ये फोटोज शेयर की हैं. श‍िवलिंग के सामने हाथ जोड़ते और नंदी के कान में अपनी इच्छा बताते काजल की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सब तो जानते हैं आप बस पूरा कर दीज‍िए.'  

Happy Maha Shivratri 2022: 'मन मगन मगन शिव' गाने पर जमकर झूमें Khesari Lal Yadav, आप भी थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर 

खेसारी संग ह‍िट है काजल की जोड़ी 

खेसारी लाल यादव संग काजल की हिट जोड़ी भोजपुरी फिल्मों के फैंस में लोकप्र‍िय है. ऐसे में काजल की इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में दस हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- 'भोले बाबा पर जल चढ़ा दें दूल्हा मिल जाएगा.' एक ने लिखा- 'सब पूरा हो जाएगा दी, बस ऊपर वाले पर छोड़ दीज‍िए.' एक यूजर ने काजल को ट्रोल भी करने की कोश‍िश की. लिखा- 'एक ही फोटो कितने सालों तक यूज कीज‍िएगा, कभी चले भी जाइए भोले बाबा के पास.' खैर, काजल की ये थ्रोबैक फोटोज ही सही पर उनके फैंस के लिए यह भी किसी तोहफे से कम नहीं हें. 

Advertisement

Smart Jodi: भाग्यश्री ने की भागकर शादी, ये सुनकर आता है गुस्सा, 32 साल बाद खोला राज

काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ अपनी ज्यादातर फिल्में की हैं. लोगों को यह गलतफहमी भी होती है कि वे खेसारी की पत्नी हैं. हालांक‍ि काजल की अभी शादी नहीं हुई है. काजल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है.   

 

Advertisement
Advertisement