scorecardresearch
 

मलाइका अरोड़ा के गाने पर Namrata Malla का किलर डांस देख उड़ जाएंगे होश, फैंस बोले- आप ही हो बेस्ट अनारकली

नम्रता मल्ला कम समय में ही हाई पॉपुलैरिटी गेन कर चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा की नोरा फतेही कही जाने वाली एक्ट्रेस ने मलाइका के अनारकली पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए. वीडियो पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया है.

Advertisement
X
Namrata Malla
Namrata Malla

नम्रता ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया और रातों-रात लोगों की चहेती बन गईं. नम्रता ने अपने फैशन सेंस से ये साबित कर दिया है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो मलाइका अरोड़ा के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. 

Advertisement

नम्रता मल्ला डिस्को चली
मलाइका अरोड़ा के हिट गाने अनारकली डिस्को चली पर नम्रता मल्ला ने किलर मूव्स दिखाए. बेली डांस का तड़का लगाती नम्रता काफी दिलकश लग रही थी. नम्रता ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है. एथनिक बिकिनी टॉप के साथ रिवीलिंग स्कर्ट में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग लग रही हैं. नम्रता ने बालों को खुला रखा है, और हाइलाइटेड पिंक मेकअप के साथ बिग लूप ईयररिंग्स को टीमअप किया है. नम्रता ने गाने पर जोरदार डांस किया और वीडियो शेयर कर लिखा- 'क्या आपको ये अनारकली पसंद आई'

नम्रता के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट किया और अपना प्यार लुटाया है. कई फैन्स ने इस वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी कमेंट किया तो हजारों लोगों ने लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'आपने तो मलाइका अरोड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपसे अच्छा कोई नहीं है, नम्रता मल्ला बेस्ट हैं, आपका बेली डांस मुझे बेहद पसंद है.'

Advertisement

खेसारी लाल के साथ दो घूंट नम्रता मल्ला का पहला गाना था और उन्होंने इसमें अपना 100 पर्सेंट दिया. नम्रता मल्ला और खेसारी लाल की जोड़ी म्यूजिक वीडियो में फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही. गाने से नम्रता को इतनी शोहरत मिली कि फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार बढ़ती रहीं. डांस नम्रता मल्ला के लिये सिर्फ प्रोफेशन नहीं है, बल्कि पैशन और जिंदगी है. नम्रता मल्ला किसी भी गाने पर इतनी एनर्जी से डांस करती हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. यही नहीं, नम्रता को डांस करता देख आपको नोरा फतेही की भी याद जाएगी. दोनों ही एक्ट्रेस में कॉमन बात ये है कि इन्होंने अपने डांस से कम समय में काफी अच्छी पहचान बना ली. आपको भी ऐसा लगता है ना?

 

Advertisement
Advertisement