scorecardresearch
 

समंदर के बीचों-बीच Namrata Malla ने 'दो घूंट' गाने पर किया डांस, Video

नम्रता मल्ला एक बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही. इसके साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं. नम्रता मल्ला का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वो वीडियोज के जरिये लोगों को डांस सिखाती हैं. नम्रता का धांसू डांस देखने के बाद हर किसी का डांस करने का मन कर जाये. अगर ऐसा है, तो आप नम्रता के वीडियोज देख कर डांस सीख सकते हैं.

Advertisement
X
नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं नम्रता
  • क्रूज पर किया जबरदस्त डांस

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) इन दिनों दुबई (Dubai) में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. काम से वक्त निकाल वो दुबई में खुल कर जिंदगी जीती हुई नजर आ रही हैं. नम्रता मल्ला खुद तो वेकेशन एंजॉय कर ही रही हैं, बल्कि वहां से फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को भी एंटरटेन कर रही हैं. बिकिनी फोटोज के बाद नम्रता ने एक डांस वीडियो (Namrata Malla Dance Videos) शेयर किया है. 

Advertisement

दो घूंट गाने पर नम्रता का जबरदस्त डांस
कुछ महीने पहले ही खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ नम्रता मल्ला 'दो घूंट' गाने में नजर आईं थीं. इस गाने में लोगों को नम्रता का ग्लैमरस अंदाज काफी पसंद आया. इसके अलावा उनकी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया. इसके बाद नम्रता इस तरह सुर्खियों में छाईं कि अब तक रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

बिकिनी पर नथ पहनकर Shweta Sharma ने बोल्डनेस में लगाया देसी तड़का, यूजर्स ने बताया 'फायर'

खेसारी लाल के साथ दो घूंट गाने में धमाले मचाने वाली नम्रता समंदर के बीचों-बीच अपने सुपरहिट गाने पर कमरतोड़ डांस करती दिख रही हैं. व्हाइट शॉर्ट्स और फ्लोरल प्रिंट ओपन शर्ट में नम्रता जितनी कमाल लग रही हैं. उन्होंने उतना ही कमाल का डांस भी किया है. चंद सेकेंड के वीडियो को एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है. 

Advertisement

कौन हैं Khesari Lal Yadav की एक्ट्रेस Meghashree? साउथ सिनेमा के बाद भोजपुरी में दिखाएंगी जलवा

बेहतरीन डांसर हैं नम्रता 
नम्रता मल्ला एक बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही. इसके साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं. नम्रता मल्ला का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वो वीडियोज के जरिये लोगों को डांस सिखाती हैं. नम्रता का धांसू डांस देखने के बाद हर किसी का डांस करने का मन कर जाये. अगर ऐसा है, तो आप नम्रता के वीडियोज देख कर डांस सीख सकते हैं. और हां ये बताना मत भूलना कि आपको भोजपुरी एक्ट्रेस का डांस जबरदस्त लगा या फिर बहुत ही जबरदस्त. 

 

Advertisement
Advertisement