scorecardresearch
 

Namrata Malla ने शेयर किया फोटोशूट का BTS वीडियो, ग्लैमरस लुक पर हार बैठेंगे दिल

अकसर ही फैंस इंटरनेट पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की फोटोज देख कर खुश होते रहते हैं. पर शायद उन्हें अब तक इस बात की जानकारी न हो कि ये फोटोज फिल्टर होकर उन तक कैसे पहुंचती हैं. देखिये कैसे घंटों की मेहनत के बाद एक्ट्रेसेस की चंद स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज आप तक पहुंच पाती हैं.

Advertisement
X
नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो में नम्रता ने दिखाये हुस्न के जलवे
  • एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने लूटा दिल

खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर सोशल मीडिया पर कहर ढाती नजर आ रही हैं. बीते कुछ वक्त से नम्रता मल्ला सोशल मीडिया सेंसेशन बन हुई हैं. कभी तस्वीरें, तो कभी वीडियोज नम्रता आये दिन इंस्टाग्राम पर फैंस के लिये कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती हैं. इस बार एक्ट्र्रेस-मॉडल ने BTS वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

नम्रता मल्ला ने शेयर किया BTS वीडियो
अकसर ही फैंस इंटरनेट पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की फोटोज देख कर खुश होते रहते हैं. पर शायद आपको अब तक इस बात की जानकारी न हो कि ये फोटोज फिल्टर होकर आप तक पहुंचती कैसे हैं? कैसे घंटों की मेहनत के बाद एक्ट्रेसेस की चंद स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज आप तक पहुंचाई जाती हैं. अगर अब तक इस बात से अंजान थे, तो नम्रता मल्ला का BTS वीडियो देख कर सब समझ जायेंगे.

Kiara Advani Photos: सिल्वर बैकलेस गाउन में कियारा आडवाणी ने करवाया फोटोशूट, ग्लैमरस वीडियो देखकर उड़ेंगे होश

BTS वीडियो में नम्रता कैमरे पर तरह-तरह के ग्लैमरस पोज देती दिख रही हैं. फोटोशूट के लिये नम्रता ने येलो टॉप के साथ ब्लैक श्रग पहना हुआ है. स्टाइलिश आउटफिट के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट करने के लिये ब्लैक बूट्स पहने हैं, जिसमें वो गजब की खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में नम्रता मल्ला की अदाएंं देखने के बाद मुंह ही बस Wow... ही निकलेगा.

Advertisement

Ali Asgar को फेक लगी थी Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की खबर, बोले- उनसे जल्द मिलूंगा

एक्ट्रेस कैसे बनीं सबकी फेवरेट 
कुछ वक्त पहले नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के साथ 'दो घूंट' गाने में नजर आईं थीं. इस गाने में उन्होंने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया. इसके साथ ही लोगों को उनकी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री भी पसंद आई. गाने से नम्रता मल्ला को काफी पॉपुलैरिटी मिली, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई. 

वैसे BTS वीडियो देख कर आप समझ ही गये होंगे कि एक फोटो के लिये एक्ट्रेसेस को कितनी मेहनत करनी पड़ती है. 


 

Advertisement
Advertisement