सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर 'कच्चा बादाम' गाने की धूम है. देसी से विदेशी तक इस गाने पर झूमते दिख रहे हैं. अब जब इंस्टाग्राम पर 'कच्चा बादाम' गाने पर रील बना ही रहे थे, तो भला इंटरनेट सेंसेशन भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह कैसे पीछे रहती हैं. प्राची सिंह ने भी लगे हाथों वीडियो बना ही डाला.
'कच्चा बादाम' पर झूमती दिखीं प्राची
प्राची सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की सनी लियोनी भी कहा जाता है. वीडियो में प्राची सिंह ने साबित भी कर दिया कि वो डांस के मामले में बॉलीवुड सनी लियोनी से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम वीडियो में प्राची सिंह सड़क किनारे 'कच्चा बादाम' गाने पर कमर मटकाती दिख रही हैं. वीडियो में उनके मूव्स और एक्सप्रेशन दोनों ही किलर लगे.
Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'
वीडियो में वो पिंक कलर की हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ मल्टीकलर जैकेट पहने दिखीं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर के बूट्स भी डाले हुए थे. खुले बाल और लाइट मेकअप में प्राची सिंह के मूव्स काफी कातिलाना लगे. एक्ट्रेस को यूं सड़क किनारे डांस करता देख लोगों ने उन्हें हॉट बेब का टैग दे डाला है. आप भी देखिये ऐसा है क्या.
कृष्ण भक्त हैं प्राची सिंह
कहते हैं कि इंसान की परख उसके पहनावे नहीं, बल्कि उसके कामों से होती है. आये दिन सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने वाली प्राची सिंह कृष्ण भक्त हैं. उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है और वो जहां भी जाती हैं. अपने नन्हे कन्हा को साथ लेती जाती हैं. प्राची सिंह को देख कर यकीन नहीं होता कि वो इतनी धार्मिक हो सकती हैं. पर सच यही है.