scorecardresearch
 

ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में Ritesh Pandey की एक्ट्रेस Shweta Sharma का 'फायरिंग' लुक

बिकिनी में वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. यही नहीं, श्वेता की अदा पर लोग इतने फिदा दिख रहे हैं कि उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेसेस तक से कर डाली.

Advertisement
X
 श्वेता शर्मा
श्वेता शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्वेता की अदाओं का जलवा
  • एक्ट्रेस ने चलाया नैनों से जादू

भोजपुरी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. यही नहीं, कई बार वो अपने लुक से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती दिखाई देती हैं. इस लिस्ट में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ( Shweta Sharma) का नाम भी शामिल हो चुका है. श्वेता शर्मा दिन पर दिन इंटरनेट का पारा हाई करती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

बिकिनी में श्वेता का कहर 
श्वेता शर्मा उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. श्वेता और रितेश की जोड़ी 'गजब करहैया' में साथ नजर आई थी. इस गाने में दोनों ने अपनी केमिस्ट्री से लोगों के दिलों में ऐसी हलचल मचाई कि नतीजा अब देख ही सकते ही हैं. 'गजब करहैया' से श्वेता की लोकप्रियता को काफी फायदा मिला है और आज हर जगह उन्हीं के चर्चे हैं. 

Amrapali Dubey का नागिन डांस, Arvind Akela Kallu के गाने पर मटकाई कमर

इस बीच श्वेता शर्मा भी अपनी बढ़ती फैन फॉलोइंग को खुश करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. इसलिये हर बार अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को चौंका जाती हैं. जैसे कि अभी उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की बिकिनी फोटोज पोस्ट करके सभी के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में श्वेता अपनी तीखी नजरों से लोगों के दिलों का शिकार करती दिख रही हैं. 

Advertisement

किसी की पोर्न मूवी तो किसी का MMS, Bhojpuri इंडस्ट्री के सबसे कंट्रोवर्सियल सेलेब्स

बिकिनी पर उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को हल्का सा कर्ल लिया है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. यही नहीं, श्वेता की अदा पर लोग इतने फिदा दिख रहे हैं कि उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेसेस तक से कर डाली. वैसे किसी ने कहा तो सच ही है. अगर हुनर और किस्मत दोनों साथ दें, तो इंसान कहां से कहां तक नहीं पहुंच सकता. शायद श्वेता भी हॉलीवुड पहुंच जायें. 

 

Advertisement
Advertisement