फिल्म रैप में देखें, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. फैन्स के लिए आकांक्षा का यूं जाना काफी शॉकिंग बात है. आज सुबह ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हुआ था. वहीं, सलमान खान को नया धमकी भरा मेल रिसीव हुआ है. एक्टर को भेजे मेल में लिखा गया है कि- सिद्धू मूसेवाला की तरह तेरा भी हाल होगा.
एक्स-वाइफ से सुलह चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी? 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद भेजा 'सेटलमेंट ड्राफ्ट'
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाइफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक्टर ने सभी आरोपों से तंग आकर अपनी एक्स-वाइफ आलिया सिद्दीकी उर्फ अनन्या पांडे और अपने भाई शमसुद्दीन पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोका था. वहीं, अब खबर आ रही है कि एक्टर ने एक्स-वाइफ और भाई से कोर्ट के बाहर सेटलमेंट की पेशकश रखी है.
कंगना रनौत ने मूंछ लगाकर निभाया था मेल एक्टर का किरदार, एक्ट्रेस मोनिका चौधरी ने बताया किस्सा
=रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में लोगों ने एक्ट्रेस मोनिका चौधरी को भी नोटिस किया. 2018 की चर्चित वेब सीरीज 'अपहरण' में नजर आ चुकीं मोनिका ने बड़े पर्दे तक आने में अच्छा खासा स्ट्रगल किया है. 'तू झूठी मैं मक्कार' में उन्होंने श्रद्धा कपूर की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया है. कई हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर लव रंजन के साथ काम करना और रणबीर-श्रद्धा जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करा यकीनन मोनिका के करियर को आगे ले जाने में बहुत मदद करेगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. आकांक्षा भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं. भोजपुरी इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा थीं.
सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला गिरफ्तार, कहा था- 'मूसेवाला की तरह होगा तेरा हाल'
सलमान खान को फिर से ई-मेल के जरिए धमकी मिली है. इस बार उन्हें मेल कर कहा गया कि- तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह होगा. ये धमकी सलमान को एक-दो दिन पहले ही मिली है. बड़ी बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
शाहरुख का स्वैग-सुहाना की अदाएं, गौरी की फैमिली फोटो में दिखा 'खान्स का पावर'
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान माने जाते हैं. उनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. एक्टर के साथ-साथ उनकी फैमिली भी बेहद पॉपुलर है. गौरी, आर्यन, सुहाना और नन्हे अबराम की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. गौरी खान ने इस फैमिली पिक्चर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन लिखा- परिवार ही घर बनाता है.