चईत के महीने में नए भोजपुरी चईता गानों की लाइन लगी हुई है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के अलावा प्रमोद प्रेमी के भोजपुरी चईता भी कभी पसंद किए जा रहे हैं. इस कड़ी में प्रमोद प्रेमी का भोजपुरी गाना 'काटे गइलु कि बांटे गइलु' काफी वायरल हो रहा है.
भोजपुरी दर्शक इस भोजपुरी चईता को काफी पसंद कर रहे हैं. इसे 10 दिन से भी कम समय में 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है. इसे लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने और म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने.
गाने के वीडियो में बेहतरीन डांस और प्रमोद प्रेमी की मौजूदगी इसे खास बना देती है. प्रमोद प्रेमी का ये गाना 'काटे गइलु कि बांटे गइलु' (Kaate Gailu Aa Ki Baate Gailu) वेब म्यूजिक के प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है.
प्रमोद प्रेमी और कृष्णा बेदर्दी की जोड़ी काफी हिट रही है. इस जोड़ी का एक भोजपुरी विवाह गीत काफी देखा जा रहा है. गाने के बोल हैं... 'माड़ो में पारो'. इस गाने में भी आर्य शर्मा ने ही म्यूजिक दिया है. गाने को अभी तक 41 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.