भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही 36 का आंकड़ा देखने को मिला है. किसी न किसी चीज का सहारा लेकर पाकिस्तान, भारत पर कीचड़ उछालता नजर आया है. इस बार तो पाकिस्तान ने हद पार कर दी. फिल्म 'ढाई चाल' आजकल सुर्खियों में आई हुई है. यह पाकिस्तानी फिल्म भारत संग अपनी नफरत को जग जाहिर करती नजर आएगी.
ट्रेलर से इस बात का अंदाजा लग चुका है कि पाकिस्तान ने भारत के प्रति कितना जहर उगला है. आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने अब फिल्म के जरिए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाना शुरू कर दिया है. लेकिन हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री भी इसे मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती है. भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्में हैं, जिनमें पाकिस्तान पर आधारित कहानी दिखाई गई है. आइए इनके बारे में जानते हैं...
पटना से पाकिस्तान
भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे का अपना फैनबेस है. फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' में काजल राघवानी ने भी अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म कबीर की कहानी पर आधारित है जो अपने पूरे परिवार और लवर को आतंकवादी हमलों में खो बैठता है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है.
Dhai Chaal का ट्रेलर रिलीज: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश, 26/11, उरी, पुलवामा पर उठाए सवाल
दुल्हन चाही पाकिस्तान से
प्रदीप पांडे, तनुश्री चटर्जी और शुभी शर्मा की फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी पर अगर गौर फरमाया जाए तो भारत-पाकिस्तान में रहने वाले दो लोगों की कहानी है, जिन्हें प्यार हो जाता है. इसके बाद छिड़ती है जंग. इस फिल्म में बॉलीवुड के भी कुछ सितारे हैं, जिन्होंने अहम किरदार निभाया है.
पाकिस्तान में जय श्री राम
साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में मोनालिसा और विक्रांत मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे पर बनी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
ढाई चाल रिव्यू: मौजूदा वक्त का दिलचस्प पॉलिटिकल थ्रिलर, जिसने बताई ‘जनता की कीमत’!
इंडिया Vs पाकिस्तान
केवल सीमा पर ही नहीं, फिल्मी पर्दे पर भी फिल्म 'इंडिया Vs पाकिस्तान' बनी है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसका प्लॉट क्रिकेट पर आधारित है. क्रिकेट पिच पर भारत और पाकिस्तान का मैच खेलते दिखाया गया है. अपने देश की लाज बचाने के लिए बिना किसी ट्रेनिंग के भारत के खिलाड़ी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आते हैं.
ले आइब दुलहनिया पाकिस्तान से
फिल्म 'ले आइब दुलहनिया पाकिस्तान से' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी प्यार पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे सरहद पार दो लोगों के बीच प्यार होता है और वह मिलने के लिए कितनी जंग लड़ते हैं.
बॉर्डर पाकिस्तान
फिल्म 'बॉर्डर पाकिस्तान' साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में निरहुआ (अभय) ने अहम भूमिका निभाई है. एक हिंदू लड़के को कैसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार होता है. परिवार शादी के खिलाफ रहता है. इतने में बड़ा भाई विजय, अभय को बॉर्डर की रक्षा के लिए बुलाता है. आतंकवादियों को इस बात का पता चलता है तो वह विजय और उसकी टीम को खत्म करने का जाल बुनते हैं. निरहुआ की फिल्म में परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ नजर आई है.