अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी ने तो कमाल ही कर दिया. नये म्यूजिक वीडियो में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के 'बवाल करेंगे' सॉन्ग की. इस गाने को रिलीज हुए चंद घंटे ही बीते हैं और जनता इसे बेशुमार प्यार दे रही है. पब्लिक का ये प्यार देखकर इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हिट हुआ बवाल करेंगे सॉन्ग
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव स्टारर 'बवाल करेंगे' सॉन्ग काफी दिनों से चर्चा में था. दोनों ही स्टार अपने अपकमिंग वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड भी थे. इसके अलावा खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने ये भी वादा किया था कि जब ये गाना रिलीज होगा, तो बवाल होगा बवाल. सच में वैसे ही हुआ जैसा कि इन स्टार्स ने वादा किया था.
Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Katrina Kaif ने की तारीफ
होली पर फिल्माये गये 'बवाल करेंगे' सॉन्ग को म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर गाने ने 2 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिये है. इसके अलावा अभी भी ये काउटिंग जारी है. म्यूजिक वीडियो अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने को खुद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है.
भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, बिकिनी पहनकर मचाया तहलका
फैंस को पसंद है खेसारी लाल-अक्षरा की जोड़ी
भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ जोडियां ऐसी हैं, जिन्हें जनता हमेशा से ही बेशुमार प्यार और सम्मान देती आई है. अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी ऐसी है. होली सॉन्ग से पहले इन दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 'ड्रीम में एंट्री' सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने को भी लोगों ने ऐसा ही प्यार दिया था. जैसा कि अभी दे रहे हैं.
गाने को हिट बनाने के लिये खेसारी यादव और अक्षरा सिंह दोनों ही फैंस का शुक्रिया अदा किया है. आपने इनका गाना सुना या नहीं?