scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song 2022: को-एक्ट्रेस संग Khesari Lal Yadav की होली, गाना सुनकर थिरकने पर होंगे मजबूर

यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-मुंबई तक, होली के मौके पर हर जगह भोजपुरी गानों का क्रेज रहता है. इसलिये खेसारी यादव होली आने से पहले ही आपके लिये एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं. गाने की लिस्ट हम दे रहे हैं. बाकी आप होली पर डांस के लिये तैयार रहियेगा.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, रितू चौहान
खेसारी लाल यादव, रितू चौहान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली सॉन्ग में खेसारी लाल यादव का रोमांस
  • अंतरा सिंह संग मिल गाया सुपरहिट गाना

होली है!!!! हैप्पी होली बोलने में अभी भले ही काफी टाइम बचा है. पर जब तक खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने सुनकर होली वाली फील, तो ली ही जा सकती है. क्यों सही बोला ना? सच बतायें खेसारी लाल यादव आपकी होली मस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिये वो होली पर एक से बढ़ कर एक गाने रिलीज कर रहे हैं. 

Advertisement

खेसारी लाल का होली सॉन्ग 
होली नजदीक आते ही लोग डीजे पर बजवाने के लिये हिट सॉन्ग की शॉर्ट लिस्ट करने लगते हैं. त्यौहार के मौके पर आपके लिये ये काम हमने कर दिया. हम होली पर फिल्माया गया खेसारी लाल यादव एक सुपरहिट सॉन्ग लेकर आये हैं. 'होली के कबूतर' गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने मिल कर गाया है. खेसारी लाल को भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन कहा जाता है. ये गाना सुनकर समझ आ जायेगा क्यों.

सासू मां बनीं Shabana Azmi ने किया Shibani Dandekar का वेलकम, बहू ने ऐसे किया इम्प्रेस 
 
खेसारी लाल का ये गाना इंटरनेट पर धूम मचाने लगा है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस संग जमकर होली खेलते दिख रहे हैं. गाने का म्यूजिक बेहतरीन है, जिसका क्रेडिट छोटू रावत को जाता है. वहीं इतना अच्छा गाना लिखने के लिये अखिलेश कश्यप की तारीफ भी बनती है. वीडियो को बेहतर बनाने के लिये हर किसी ने अपना बेस्ट दिया है. 

Advertisement

दमदार परफॉर्मेंस से सबको लूटने आ रही हैं Sapna Choudhary, दिल संभाल कर रखियेगा

होली पर रहता है भोजपुरी गानों का क्रेज
यूपी-बिहार हो या दिल्ली-मुंबई होली के त्यौहार पर भोजपुरी गानों का अलग ही स्वैग होता है. डीजे पर भोजपुरी गाना चलते ही कदम अपने आप थिरकने लगते हैं. फिर चाहे आपको डांस होता हो या नहीं. अब तक शायद ही कोई ऐसा हुआ होगा, जो डीजे पर भोजपुरी गाना बजने के बाद खुद को थिरकने से रोक पाया होगा. अरे हां आपको बताना भूल गये कि खेसारी लाल के 'होली के कबूतर' गाने को यूट्यूब पर 88 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आप भी सुनिये और गाना कैसा लगा वो भी बताइयेगा. 
 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement