scorecardresearch
 

जिद में आकर Pawan Singh ने भरी Akshra Singh की मांग, Video

अक्षरा, पवन सिंह से जुदा होने से डर रही हैं. अक्षरा की बात सुनने के बाद पवन सिंह कहते हैं,  'माई की ममता और मर्द की क्षमता पर कभऊ शक नहीं करना चाही'. इतना कहने के बाद पवन सिंह, अक्षरा सिंह की मांग सिंदूर से भर देते हैं. 

Advertisement
X
पवन सिंह, अक्षरा सिंह
पवन सिंह, अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • गाने में दिखी प्यार की ताकत
  • अक्षरा ने लगाया पवन सिंह के नाम का सिंदूर

Bhojpuri Holi Song 2022: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री से एक से बढ़ कर एक होली सॉन्ग निकल कर सामने आ रहे हैं. सभी भोजपुरी स्टार्स होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं. इस बीच पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भी एक गाना सामने आया है. पर ये होली सॉन्ग वैसा नहीं है, जैसा कि आप सोच रहे हैं. इस होली सॉन्ग में आपको प्यार और जुदाई के डर का एहसास दिखाई देने वाला है. 

Advertisement

जब पवन सिंह ने भरी अक्षरा की मांग 
पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. ये दोनों जब-जब पर्दे पर साथ आये हैं. अपनी केमिस्ट्री से लोगों के दिलों पर राज किया है. स्क्रीन पर ये दोनों साथ में कितना अच्छे लगते हैं. इसकी छोटी सी झलक आपको म्यूजिक वीडियो (Pawan Singh-Akshara Singh Music Video) में दिख जायेगी. असल में होली के मौके पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षरा-पवन सिंह का एक गाना ढूंढ निकाला है. 

जब Monalisa-Vikrant ने ऑनस्क्रीन किया 'लिपलॉक', बोल्ड अंदाज ने दिलों में मचाई खलबली

वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये गये इस गाने के बोल हैं 'बबुआन के जान हउ' (Babuaan Ke Jaan Hau). ये गाना होली के रंगों पर फिल्माया गया है. जिसमें अक्षरा, पवन सिंह से जुदा होने से डर रही हैं. अक्षरा की बात सुनने के बाद पवन सिंह कहते हैं,  'माई की ममता और मर्द की क्षमता पर कभऊ शक नहीं करना चाही'. इतना कहने के बाद पवन सिंह, अक्षरा सिंह की मांग सिंदूर से भर देते हैं. 

Advertisement

गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'

पवन सिंह और अक्षरा का ये पॉपुलर सॉन्ग भोजपुरी एल्बम Holi Hindustan Ke का है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ये सॉन्ग 20 फरवरी 2018 का है, जो कि आज भी काफी चर्चा में है. गाने में जिस तरह से अक्षरा और पवन सिंह अपने प्यार की ताकत दिखाई है. वो देख कर प्यार करने वालों को बड़ा मोटिवेशन मिलने वाला है. इसके अलावा होली का दिन खुशनुमा बनेगा वो अलग. सही बोला ना?

 

Advertisement
Advertisement