scorecardresearch
 

Holi Song: होली के रंगों में डूबे दिखे Neelkamal Singh, वायरल हुआ नया गाना

होली के मौके पर भोजपुरी गानों का अलग ही क्रेज रहता है. म्यूजिक लवर्स के लिये किसी भी पार्टी की शान माने जाते हैं भोजपुरी गाने. अगर होली पर रंग जमाने का मन है, तो नीलकमल का गाना बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

Advertisement
X
  सृष्टि उत्तराखंडी, नीलकमल सिंह
सृष्टि उत्तराखंडी, नीलकमल सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • नीलकमल सिंह का नया गाना

होली को अभी भले कुछ वक्त हो, लेकिन भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में होली की खुमारी चढ़ने लगी है. ऐसे में आये दिन एक से बढ़कर एक भोजपुरी होली स्पेशल गाने रिलीज हो रहे हैं. उसी क्रम में पारिवारिक और सामाजिक सरोकारों वाली कंटेंट को लेकर अपनी पहचान बना चुके विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने भी अपना नया गाना 'पिचकारियां के मजा लेलs' रिलीज कर दिया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

फैंस को पसंद आया सॉन्ग
गाना 'पिचकारियां के मजा लेलs' दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है, जो फूहड़ता से दूर बेहद साफ और कर्णप्रिय लिरिक्स वाला है. यह गाना ऐसा है कि किसी को भी झूमने को मजबूर कर देगा. 

शादी के बाद Anmol Ambani-Khrisha Shah की पहली तस्वीर, लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी दुल्हन

गाने को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक भी अब सिनेमा की तरह बदलाव का वाहक बन गया है. हमारा गीत-संगीत भी फूहड़ता और द्विअर्थी मतलब वाली वर्जनाओं को तोड़ कर आगे बढ़ रहा. उसी सीरीज का ये गाना है और दर्शक भी इसलिए हमारे गाने को पसंद भी कर रहे हैं. हम बस सबों से यही अपील करेंगे कि आप अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें.

Advertisement

फ्रंट ओपन श्रग में Urfi Javed ने ढाया कहर, ग्लैमरस लुक पर फैंस हुए फिदा, बोले- गॉर्जियस

आपको बता दें कि विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून से रिलीज गाना 'पिचकारियां के मजा लेलs' को नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि फीचरिंग सृष्टि उत्तराखंडी है. लिरिक्स अरुण बिहारी हैं और म्यूजिक  शिशिर पांडेय का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं. होली के त्यौहार पर रंग जमाने के लिये गाना मिल गया है. आप तो बस होली खेलने की तैयारी करिये. 
 

Advertisement
Advertisement