भोजपुरी जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का होली स्पेशल गाना 'यूपी बिहार के होली' ने धूम मचा दी है. होली का समय आ रहा है, जिससे पहले निरहुआ और आम्रपाली ने अपने इस गाने से होली का माहौल बना दिया है. यह गाना इतना मजेदार है कि यह सभी को झूमने पर मजबूर कर देगा.
आम्रपाली-निरहुआ का जलवा
इस गाने में लंबे समय बाद फिर से निरहुआ और आम्रपाली की केमेस्ट्री का जलवा देखने को मिल रहा है. गाने में यूपी से लेकर बिहार तक की सैर हो जाती है और पता चलता है कि वहां लोग कैसे धूमधाम से रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करते हैं. निरहुआ ने यह होली स्पेशल गाना मशहूर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है.
Pakhi Hegde के नये सॉन्ग 'कमरिया ऑटोमेटिक लेफ्ट राइट' ने मचाया धमाल, बनेगा नया रिकॉर्ड?
निरहुआ ने कहा कि यह गाना बेहद खास और मजेदार है. इसे हर किसी को सुनना चाहिए, जो लोग भोजपुरी और होली के बारे में गलत समझ रखते हैं, वो तो खास कर सुने हीं. आप भी अपने कदम रोक नहीं पाएंगे. इस गाने के जरिये हम होली के प्रेम वाले रंग में आपके मिजाज को डुबाने आये हैं.
फैंस को पसंद आया होली सॉन्ग
आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'यूपी बिहार के होली' निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने में म्यूजिक आशीष वर्मा का है. लिरिक्स प्यारे लाल यादव का है. पीआरओ यू एन एन मीडिया रंजन सिन्हा हैं. गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. होली से पहले ही गाने ने धूम मचा दी. सोचिये होली वाले दिन क्या आलम होने वाला है.