scorecardresearch
 

Bhojpuri Holi Song: 'फलाना बो फरार भईली' में Pawan Singh-Smrity Sinha ने एक-दूजे पर लगाया प्यार का रंग, Video

होली वाले गाने में दोनों ही स्टार्स ने अपनी केमिस्ट्री से म्यूजिक वीडियो में जान डाल दी है. यही नहीं, एक्टिंग के साथ-साथ पवन और स्मृति ने बेहद कमाल का डांस भी किया है. गाना देखने के बाद एक पल के लिये भी इसे स्टॉप करने का मन नहीं करेगा.

Advertisement
X
पवन सिंह-स्मृति सिन्हा
पवन सिंह-स्मृति सिन्हा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022
  • पवन सिंह-स्मृति सिन्हा का रंगों वाला प्यार

Bhojpuri Holi Song: रंगों के त्योहार होली में अब चंद दिन बचे हैं. ऐसे में हर कोई जोर-शोर से त्योहार की तैयारियों में जुट गया है. अब पापड़, गुझिया और रंगों की तैयारी तो हो जायेगी. पर होली पर चलने वाले गानों के बारे में कुछ सोचा या नहीं? अगर नहीं सोचा है तो बेफिक्र हो जाइये. होली के त्योहार को हैप्पनिंग बनाने के लिये पवन सिंह (Pawan Singh) नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं.

Advertisement

होली सॉन्ग में मचाया धमाल 
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का क्या औदा है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वो जब भी कोई गाना या फिल्म लेकर आते हैं, तो बड़ा धमाका होता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. पवन सिंह, स्मृति सिन्हा (Smriti sinha) के साथ मिलकर ‘फलाना बो फरार भईली’ (Falana Bo Farar Bhaili) लेकर आये हैं. होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Music Video) ने रिलीज होते ही बवाल काट दिया है. 

होली पर फिल्माया गया गाना भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिस पर काफी तेजी से लाइक्स और व्यूज की बरसात हो रही है. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के बीच चलने वाले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बखूबी दर्शाया गया है. गाने में पवन सिंह और स्मृति अपने कैरेक्टर्स में डूबे दिखे रहे हैं. 

Advertisement

भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस बनींं Ayushi Tiwari, दिल जीतने का है खास हुनर

होली वाले गाने में दोनों ही स्टार्स ने अपनी केमिस्ट्री से उसमें जान डाल दी है. यही नहीं, एक्टिंग के साथ-साथ पवन और स्मृति ने बेहद कमाल का डांस भी किया है. गाना देखने के बाद एक पल के लिये भी इसे स्टॉप करने का मन नहीं करेगा. होली पर अब तक आपने बहुत से भोजपुरी गाने सुने होंगे. पर दावा है कि ऐसा सॉन्ग पहले शायद ही देखा हो. 

ग्रीन साड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee की अदाएं, फैंस बोले- हाय मार डाला

जबरा फैन बन जायेंगे
'फलाना बो फरार भईली' को मिल रहा रिस्पॉन्स बता रहा है कि इस गाने को जिसने भी देखा-सुना है. वो पवन सिंह और स्मृति की जोड़ी का फैन बन गया है. कुछ ही देर के अंदर गाने को लगभग एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज की ये गिनती लगातार जारी है. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर ये गाना यूट्यूब पर 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. 

होली की तैयारियों के बीच गाने को प्ले लिस्ट में ऐड करना मत भूलना. 

 

Advertisement
Advertisement