Bhojpuri Holi Song 2022: रंगों से बाजारें सज चुकी हैं. मिठाईयों की दुकानों में रौनक है. होली पर अगर किसी चीज की कमी रहती है, तो वो है भोजपुरी सॉन्ग. सच बतायें, तो भोजपुरी गानों के बगैर होली के रंग फीके-फीके दिखते हैं. शायद यही वजह है कि रंगों के त्यौहार पर भोजपुरी स्टार्स एक से बढ़कर एक गाने रिलीज करते रहते हैं. इन कुछ ऐसे ही भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस लिस्ट में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का गाना 'डाला रंग चोली में' भी शामिल है.
समर-शिल्पी के गाने की धूम
शिल्पी राज और समर सिंह दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं. दोनों ही स्टार्स जब भी किसी गाने में साथ आये हैं. जमकर गर्दा उड़ाई है. जैसे इस वक्त ये जोड़ी 'डाला रंग चोली में' को लेकर चर्चा में है. होली पर फिल्माया गया शिल्पी-समर का गाना 'डाला रंग चोली में' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. म्यूजिक वीडियो में रंग, रोमांस और ढेर सारी मस्ती देख कर आपने कदम खुद-ब-खुद थिरकने लग जायेंगे.
रेड कलर के लहंगे में दुल्हन सी खूबसूरत दिखीं Akshra Singh, दिल हार बैठे फैंस
सबसे बड़ी बात ये है कि गाने में समर सिंह और श्वेता मेहरा के बीच एक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो कि किसी भी म्यूजिक वीडियो का एक जरूरी हिस्सा होती है. इसके साथ ही समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज के क्या कहने. होली सॉन्ग सुनकर मजा ही आ गया. वैसे इस होली सॉन्ग की सफलता का जितना क्रेडिट शिल्पी राज और समर सिंह को जाता है. उतनी ही तारीफ गाने के लिरिक्स लिखने वाली की भी होनी चाहिये. 'डाला रंग चोली में' गाने के बोल गोलू यादव ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक इसका म्यूजिक आनंद ने दिया है.
सलमान-प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में दिखे भोजपुरी स्टार्स, मचा चुके हैं धमाल
शिल्पी के गाने ने दी पुष्पा सॉन्ग को टक्कर
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं, जिन्होंने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. शिल्पी राज के फैंस को जानकर खुशी होगी कि कुछ दिन पहले उनका गाना 'राजा जी खून कई द' इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के चार्ट बस्टर में 6वें पायदान पर पहुंच गया था. वहीं इस लिस्ट में 'पुष्पा' फिल्म का 'श्रीवल्ली' गाना पहले नंबर पर और 2-3 नंबर पर 'ओ अंटवा' जैसे सॉन्ग थे. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिये ये अचीवमेंट काफी बड़ी बात है. बाकी सब ठीक है, लेकिन होली सॉन्ग सुनन मत भूलना.