scorecardresearch
 

Bhojpuri Song, Holi Video: रितेश पांडे का ये भोजपुरी होली 'जोगिरा' वायरल, अक्षरा के डांस पर फिदा हुए फैंस

पारंपरिक धुनों पर बनने वाले भोजपुरी होली (Bhojpuri Song) के गीत काफी पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी होली गीत वायरल हो गया है.

Advertisement
X
Ritesh Pandey Akshara Singh New Bhojpuri Holi Song, भोजपुरी गाना
Ritesh Pandey Akshara Singh New Bhojpuri Holi Song, भोजपुरी गाना

भोजपुरी होली गीत की बात हो और जोगिरा का जिक्र न आए, ऐसा बहुत कम ही होता है. यही कारण है कि पारंपरिक धुनों पर बनने वाले भोजपुरी होली के गीत काफी पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी होली गीत वायरल हो गया है.

Advertisement

यह भोजपुरी होली गीत भोजपुरी एल्बम 'पहिलका फागुन अक्षरा के...' से है. इस गाने के बोल हैं... 'ए जीजा आई जाना हो'. इस भोजपुरी गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने गाया है. गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और संगीत घुंघरु जी ने दिया है. 

गाने का वीडियो भी रितेश पांडे और अक्षरा सिंह पर ही फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह ने जबरदस्त डांस किया है. उनके डांस पर सैकड़ों की संख्या में फैन्स कमेंट किए हैं और सराहा है. गाने की खास बात ये है कि इसमें पारंपरिक भोजपुरी होली के धुन की झलक सुनाई देती है.

साथ ही गाने के वीडियो का मेकिंग भी एक दम देसी अंदाज वाला है, जो भोजपुरी के दर्शकों को जोड़ता है. यही कारण है कि इस गाने को यू-ट्यूब पर करीब 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इस भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi Song) को 'रितेश पांडे हिट्स' यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Advertisement

देखें रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का वायरल वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement