Bhojpuri Song 2020, Khesari Lal News Song: भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सिंगिंग-एक्टिंग से धूम मचाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक और नया गाना रिलीज हो गया है. गाना वीडियो फॉर्मेट में है. खेसारी लाल का नया गाना आदिशक्ति फिल्म के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. खेसारी का ये भोजपुरी गाना 8 सितंबर को रिलीज किया गया. हालांकि, रिलीज के साथ ही गाना वायरल हो गया. इस गाने को यू-ट्यूब पर एक दिन के अंदर 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाला यादव का ये भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'लभर से शादी' (Lover Se Shadi) के लिए लीरिक्स अखिलेश कश्यप और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिए हैं. वहीं, एक्टिंग के साथ गाने के लिए आवाज खेसारी लाल यादव ने ही दी है. यू-ट्यूब पर रिलीज के बाद जहां इस गाने को अब तक 1,186,583 बार देखा जा चुका है, तो वहीं इस गाने को अब तक 80 लाइक्स मिल चुके हैं. गाने के बोल हैं, 'लव मैरिज कई लेनी जा बियाह हो, तू हव यादव जी हम हई शाह हो...'
देखें खेसारी का रिलीज हुआ नया गाना
वही, हाल ही में खेसारी लाल यादव का और गाना रिलीज हुआ था, जो रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर छा गया. तब गाना टॉप ट्रेंड में 6 नंबर पर बना हुआ था. गाने का वीडियो भी काफी दिलचस्प और खेसारी लाल यादव के पुराने सभी गानों से अलग है. खेसारी ने पूरा गाना हिंदी में गाया है.
इस गाने को सोनी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया था. गाने के वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया अंदाज देखा जा सकता है. इस गाने में खेसारी ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. इस गाने के बोल हैं 'लड़की पटाना काम नहीं बच्चों का...'
देखिए खेसासी लाल का ये गाना
रिलीज होने के महज एक दिन के भीतर इस गाने को 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. अब तक इस गाने को 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, लिरिक्स लिखे हैं जाहिद अख्तर ने और म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है.
ये भी पढ़ें