Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के कई गानें सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. अब उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी हैं. इन दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
दोनों जब भी एक साथ ऑनस्क्रीन आते हैं तब-तब दोनों की जोड़ी तहलका मचाती है. इस जोड़ी ने कई सुपहिट गाने दिए हैं. अब इस जोड़ी का गाना 'पागल बनाइबे' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. वीडियो में एक स्टेज शो दिखाया गया है. सबसे पहले बता दें कि इस गाने पर 27 करोड़ (273,886,892) से अधिक व्यूज हैं.
दोनों के साथ कई सारे बैकग्राउंड डांसर्स भी हैं. गाने में इन दोनों का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा. काजल और खेसारी दोनों का ही लुक गाने में एकदम हटके है. काजल जहां पिंक और हरे रंग के लहंगे में हैं, वहीं खेसारी लाल भी काफी स्मॉर्ट लग रहे हैं. काजल की खबसूरती के तो लोग पहले से ही दीवाने हैं, लेकिन गाने में खूबसूरती के साथ ही काजल के एक्स्प्रेशन ने भी लोगों का दिल लूट लिया है.
गाने को आजाद सिंह ने लिखा है और म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है. हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया गाना 'चुम्मा भई ना देती हो' रिलीज हुआ है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'सईया अरब गईले ना' का है.