Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: सावन की पहली सोमवार के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का नया गाना रिलीज हो गया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम 'बलम रील बना लेना' (Balam Reel Bana Lena) है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार है, उनके इस गाने पर भी रिलीज के कुछ ही घंटों बाद 7 लाख के पार व्यूज हो चुके हैं.
बता दें कि अब तक वीडियो पर 719,442 व्यूज हो गए हैं. फैंस उनके इस गाने खूब पसंद कर रहे हैं. गाना एस आर के म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव अपनी को-स्टार के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. गाने में खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी है. जबकि लिरिक्स अजित मंडल और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.
बता दें कि सावन की शुरुआत के साथ ही बोलबम गानें शूट किए जा रहे हैं. भोजपुरी स्टार्स के बीच सावन का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पावर स्टार पवन सिंह भी सावन की शुरुआत के साथ ही नया गाना लेकर आ गए हैं. 23 जुलाई को रिलीज हुआ उनका गाना 'शिवाला पs सोमारी' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.