भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना यू-ट्यूबर पर दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस काजल राघवानी है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में खेसारी-राघवानी की जोड़ी हिट जोड़ियों में से एक है. यू-ट्यूबर पर जमकर सर्च किए जा रहे इस गाने को अब तक 115 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी-राघवानी का ये गाना 'सेटिंग करा के जा' (Setting Kara K Ja) दिसंबर 2019 में रिलीज हुआ था और इस गाने को अब तक 11 करोड़ 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के लिए एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खुशबू तिवारी (Khusboo Tiwari) ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल यादव राज और म्यूजिक लॉर्ड जी ने दिए हैं.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को जी म्यूजिक भोजपुरी ने रीलीज किया है. यह गाना जा ए जान सेटिंग करा के जा (Ja A Jaan Setting Kara K Ja) एल्बम का है, जिसके बोल हैं... 'जा तारू जान त सुनअ एक बेर मीटिंग करा के जा, जाए से पहिले ससुरवा अपना सखी से सेटिंग करा के जा.'
बता दें कि खेसारी लाल यादव भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर और एक्टर हैं. खेसारी को पहली कामयाबी अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे बन गए. वहीं, भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- खेसारी-राघवानी की जोड़ी ने इस गाने पर भी मचाया धमाल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- खेसारी ने गाया नुसरत का ये मशहूर गाना, वीडियो वायरल, मिले लाखों व्यूज
ये भी पढ़ें- खेसारी का भोजपुरी गाना गाकर फिर हिट हुआ ये विदेशी, वीडियो वायरल