Bhojpuri Song: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ब्लॉक बस्टर फिल्म मिस्टर नटवर लाल आपको याद होगा, जिसमें एक्ट्रेस रेखा पर एक गाना 'परदेसिया' फिल्माया गया था और ये उस दशक का सबसे लोकप्रिय गाना बना था. अब उसी गाने को भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी में रिक्रिएट किया है.
ये गाना आज रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर प्लेबैक किया है, जबकि गाने के वीडियो में अमिताभ बच्चन की जगह खुद खेसारी और रेखा की जगह श्वेता महरा नजर आ रही हैं.
यह भोजपुरी में अपने आप में एक नया प्रयोग है, जिसे ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है. गाने में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने उस सलीके को आज के समय के हिसाब से जिंदा रखा है, जो फ़िल्म मिस्टर नटवरलाल में उस जमाने में था. यही वजह है कि खेसारी लाल का यह गाना हर वर्ग के लोगों के बीच तेजी से इतना वायरल होने लगा है.
गाने को खेसारी लाल ने भोजपुरी अंदाज में बखूबी प्रजेंट किया है. इसमें खेसारी और श्वेता की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. इसलिए माना जा रहा है कि यह गाना एक रिकॉर्ड कायम करेगा. आपको बता दें कि गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं.