भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी कुली नंबर-1 मूवी में एक साथ नजर आई थी. इस मूवी को काफी पसंद भी किया गया था. अब इस मूवी का एक गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, काजल राघवानी ने इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है. वायरल हो रहे इस गाने 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'कुली नंबर-1' का ये गाना 'वीडियो बनाकर कर देगी वायरल' (Video Bana Ke Kar Degi Viral) इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया है. इन गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जबरदस्त डांस है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 2.5 करोड़ बार देखा गया है. गाने को एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है. गाने के लिरिक्स श्याम देहाती और म्यूजिक श्याम-अजाद ने दिए हैं.
बता दें कि गाना रिलीज करने वाले चैनल ने इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे दो बार रिलीज किया और दोनों बार दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. यू-ट्यूब पर इसके एक वीडियो को लोगों ने 14 मिलियन बार देखा तो दूसरे वीडियो को 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.
देखें इस गाने पर वायरल हो रहे खेसारी और काजल के डांस
गौरतलब है कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को बिग-बॉस में एंट्री मिली थी, जिसके बाद वे लोकप्रिय हुए. अब उनकी डिमांग इस कदर बढ़ गई है कि उनका गाया गाना यू-ट्यूब पर खूब सर्च होता है. बता दें कि खेसारी लाल फिल्मों में काम करने के साथ म्यूजिकल वीडियो में भी काम करते हैं. वे एक्टर के साथ सिंगर भी हैं. उनकी डिमांड खेसारी लाल यादव स्टेज शोज के लिए भी खूब है.
देखें वायरल हो रहा दूसरा वीडियो