scorecardresearch
 

Bhojpuri Songs : सोशल मीडिया पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का ये गाना, वीडियो पर अब तक 23 लाख व्यूज

Bhojpuri Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Songs) का गाना जिए ना देबू का ए पतरको 2.0 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
अरविंद अकेला कल्लू का गाना रिलीज के साथ ही वायरल
अरविंद अकेला कल्लू का गाना रिलीज के साथ ही वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना रिलीज
  • 'जिए ना देबू का ए पतरको' 2.0 रिलीज के साथ ही वायरल

भोजपुरी इंजस्ट्री (Bhojpuri Industry) ने आज लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है. भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu Songs) का गाना 'जिए ना देबू का ए परतरको' 2.0 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

गाने में उनके साथ सिंगर खूशबू तिवारी की जोड़ी धमाल मचा रही है. कल्लू के फैंस उनके इस नए गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.  बता दें कि गाना 12 अप्रैल को रिलीज किया गया था. गाने पर अब तक 23 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. अब तक 2,305,920 व्यूज आ चुके हैं.

गौरतलब है कि ये अरविंद अकेला जिए ना देबू का ए पतरको' का सेकंड वर्जन है. इस गाने में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने काफी बेहतरीन डांस किया है. वीडियो में उनकी और उनके को-स्टार की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.

इस गाने के पहले वर्जन को भी लोगों ने खूब पंसद किया था. उस गाने पर भी मिलियन की संख्या में व्यूज थे. अरविंद कल्लू के गानों को खूब पसंद किया जाता है. उनका फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं.  पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के अलावा   सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement