scorecardresearch
 

'रश्के कमर' हो पानी पानी': बॉलीवुड को कॉपी करके बने ये भोजपुरी गाने, हुए सुपरहिट

हिना खान और शाहीर शेख स्टारर गाना 'बारिश बन जाना' (Baarish Ban Jaana) ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. हिंदी गाना हिट हुआ, तो पवन सिंह ने इसका भोजपुरी वर्जन बनाना चाह और वो कहीं हद तक अपनी कोशिश में कामयाब भी हुए.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह
अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन
  • हिंदी रीमेक में भोजपुरी स्टार्स पास या फेल?

कितने ही टाइप के गाने सुन लो, लेकिन भोजपुरी गानों का अलग ही रुतबा है. पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में काफी कुछ बदलता भी देखा गया है. अब भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों पर अच्छी-खासी रकम इंवेस्ट की जाने लगी है. बदलते वक्त के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नये ट्रेंड की शुरूआत हो चुकी है. इस ट्रेंड के चलते बॉलीवुड गानों को कॉपी कर भोजपुरी गाने बनाए गये हैं. चलिये जानते हैं कि हिंदी गानों को कॉपी करने के मामले में भोजपुरी इंडस्ट्री कितनी सफल हुई. 

Advertisement

-पानी पानी
बादशाह और जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के 'पानी पानी' गाने ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. गाने की लोकप्रियता को देखते हुए खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ मिल कर इसका भोजपुरी वर्जन बना डाला. कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की ये जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई. यानी गाना हिट साबित हुआ. 

-लूट गए
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के सुपर-डुपर हिट गाने 'लूट गए' (Lut Gaye) का भी भोजपुरी वर्जन बनाया गया है. 'लूट गए' के भोजपुरी वर्जन के सिंगर पवन सिंह हैं, जिन्होंने गाने को इस कदर गाया कि आप इसे बार-बार सुनने पर मजबूर कर जायेंगे. 

-बारिश बन जाना
हिना खान और शाहीर शेख स्टारर गाना 'बारिश बन जाना' (Baarish Ban Jaana) ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. हिंदी गाना हिट हुआ, तो पवन सिंह ने इसका भोजपुरी वर्जन बनाना चाह, अच्छी बात ये है कि वो अपनी कोशिश में कामयाब भी हुए. पवन सिंह और पायल देव की आवाज में गाए गये  'बारिश बन जाना' का भोजपुरी वर्जन भी फैंस को काफी पसंद आया था. 

Advertisement

-परदेसिया
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना 'परदेसिया' (Pardesia) भी हिंदी सॉन्ग का कॉपी है. जिसे खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. हालांकि, ये भोजपुरी सॉन्ग ओरिजनल सॉन्ग जितना पसंद नहीं किया गया था.

'SRK+ का नाम ही काफी है...' Shah Rukh Khan का नया एड फैंस के बीच वायरल

 -रश्के कमर
'बादशाहों' (Baadshaho) का ये गाना जब भी कानों तक पहुंचता है. मन खुद-ब-खुद रोमांटिक हो जाता है. हिंदी गाने की लोकप्रियता को देखते हुए पवन सिंह ने इसका भोजपुरी वर्जन निकाला. हिंदी सॉन्ग की तरह 'मेरे रश्के कमर' (Mere Rashke Qamar) का भोजपुरी वर्जन भी हिट है. 

Alia Bhatt का जबरा फैन! पाकिस्तानी एक्टर ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर

-तुमसा कोई प्यारा
जब-जब बात 90 के दशक के सदाबहार गानों की होगी, लोग की जुबां पर खुद्दार (Khuddar) फिल्म का 'तुमसा कोई प्यारा' गाना जरूर आएगा. वैसे इस हिंदी गाने का भी भोजपुरी वर्जन बनाया जा चुका है.  गाना हिट है फ्लॉप वो आप खुद सुनकर जज कर सकते हैं. 


वैसे इनमें से आपका पसंदीदा गाना कौन सा है?

 

Advertisement
Advertisement