scorecardresearch
 

एक ही लड़की के प्यार में डूबे दिखे Ankush Raja, फूल देकर कहा- 'एगो फूल दूगो माली'

गाने में दोनों स्टार्स एक ही लड़की संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो मजेदार है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस शानदार जोड़ी ने साथ में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उन्हीं में से ये एक नया गाना अब पॉपुलर हो रहा है.

Advertisement
X
अंकुश राजा
अंकुश राजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आया नया सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग
  • एक ही लड़की संग रोमांस कर रहे दो आशिक

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अंकुश राजा की जोड़ी धमाकेदार है. जब भी उनका कोई भी गाना आता है सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में रोमांस भी जरा हटकर होता है और गाना भी. हाल ही में अंकुश राजा का नया वीडियो सॉन्ग ‘एक फूल दो माली’ रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों स्टार्स एक ही लड़की संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो मजेदार है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस शानदार जोड़ी ने साथ में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उन्हीं में से ये एक नया गाना अब पॉपुलर हो रहा है.

Advertisement

इश्क का अलग अंदाज

भोजपुरी गाना ‘एक फूल दो माली’ के वीडियो को आदित्य फिल्म्स के बैनर तले यूट्यूब पर जारी किया गया है. एक्ट्रेस के पास दुविधा की घड़ी आ गई है. उसके सामने दो-दो प्रेमी हैं और वो असमंजस में है कि किसका दिल रखे और किसका तोड़े. इसी पर अंकुश राजा जवाब देते हैं ‘एगो फूल दूगो माली, हो बाजी दूनो हाथे ताली’. तीनों ही कलाकारों की परफॉर्मेंस शानदार है. अंकुश और राजा तो अपनी परफॉर्मेंस में 100 प्रतिशत देने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही एक्ट्रेस का डांस भी काफी जबरदस्त है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार है.

गाना देखें यहां-

गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसे 2 दिन के भीतर ही 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस डांस परफॉर्मेंस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजीस शेयर कर रहे हैं और गाने के प्रति अपना प्यार लुटा रहे हैं.  एक शख्स ने लिखा- बहुत बढ़िया भैया जी. आपकी आवाज शानदार है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- बहुत सुंदर प्रस्तुति. एक अन्य शख्स ने लिखा- बहुत अच्छा गाना. आपने दिल छू लिया.

Advertisement

Pawan Singh के सॉन्ग 'फलाना बो फरार भईली' ने बनाया नया रिकॉर्ड, 11M व्यूज के साथ नंबर 1 पर हुआ ट्रेंड

मिल रहे हैं अच्छे व्यूज

भोजपुरी सॉन्ग ‘एक फूल दो माली’ को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ने गाया है और इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. आर्या शर्मा ने इस गीत का म्यूजिक दिया है. भोजपुरी गानें अब देशभर में सुने जाते हैं और खूब वायरल भी होते हैं. लोगों ने धीरे-धीरे भोजपुरी गीतों को अपनाया है और आज इन सॉन्ग्स को खूब व्यूज मिलते हैं. निरहुआ, पवन सिंह, और खेसारीलाल यादव के गाने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement