scorecardresearch
 

Bhojpuri Star Khesari-Akshara Song: सिंदूर-लिपस्टिक लगाए जब खेसारी ने स्टेज पर लगाया ठुमका, खूब हंसी Akshara Singh

यह वीड‍ियो साल 2017 में रिलीज फिल्म दिलवाला का है. गाना एक इंटर स्कूल कंपटीशन के दौरान होता है, जहां खेसारी लड़की का भेष बदलकर अक्षरा सिंह को मनाने की कोश‍िश करते हैं. यह गाना पुराना भले ही हो चुका है पर इस गाने में खेसारी की मस्ती लोगों को खूब पसंद आती है.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह-खेसारी लाल यादव
अक्षरा सिंह-खेसारी लाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी का पुराना वीड‍ियो वायरल
  • औरत बनकर खूब की कॉमेडी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के देश-विदेश में फैंस हैं. उनके गाने, उनकी एक्ट‍िंग, उनका लुक, फैंस को उनका हर टैलेंट पसंद है. खेसारी ने फिल्मों और म्यूज‍िक वीड‍ियोज में यूं तो कई अलग-अलग रोल्स किए हैं, पर उन्होंने औरत के गेटअप में भी खुद को पर्दे पर पेश कर सभी को हंसाया है. ब‍िंदी, काजल और लिपस्ट‍िक लगाए खेसारी लेडी लुक में भी मजेदार नजर आए हैं. 

Advertisement

इस वक्त खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना 'Bhatar Ba Mauga' खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में खेसारी साड़ी पहने लेडी लुक में बेहद फनी नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर से लेकर पांव तक पूरी तरह से एक शादीशुदा मह‍िला का गेटअप अपनाया है. स्टेज पर डांस करते हुए औरत बने खेसारी ने अपने एक्सप्रेशंस और स्टाइल भी दिखाने की कोश‍िश की है. उनका यह अंदाज मजेदार और कॉमेडी से भरा है. 

बधाई हो! Debina Bonnerjee के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

पांच साल पहले फ‍िल्म हुई थी रिलीज 

गाने की बात करें तो यह वीड‍ियो साल 2017 में रिलीज फिल्म दिलवाला का है. गाना एक इंटर स्कूल कंपटीशन के दौरान होता है, जहां खेसारी लड़की का भेष बदलकर अक्षरा सिंह को मनाने की कोश‍िश करते हैं. यह गाना पुराना भले ही हो चुका है पर इस गाने में खेसारी की मस्ती लोगों को खूब पसंद आती है. इसे अब तक 31 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर Urfi Javed ने दिखाया टशन, भड़के यूजर्स बोले- रमजान में तो शर्म कर ले

खेसारी ने दी है गाने को आवाज 

Bhatar Ba Mauga गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इसके लिर‍िक्स पवन पांडे ने दिए हैं. म्यूज‍िक डायरेक्टर घुंघरू जी हैं. खेसारी के गानों की पॉपुलैर‍िटी इतनी है क‍ि उनके पुराने गाने भी नए गानों से अध‍िक वायरल होते हैं. खेसारी और अक्षरा सिंह की जोड़ी भी उनके गानों के ट्रेंड‍िंग होने की वजह है. लोगों को दोनों की रील लाइफ केमिस्ट्री खूब भाती है.  

 

 

Advertisement
Advertisement