scorecardresearch
 

Nirahua New Movie: किसानों का दर्द बताएंगे निरहुआ, तैयार हुई 'फसल', प्रोड्यूस करेंगे प्रेम राय

भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की नई फिल्म अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में निरहुआ किसान की भूमिका में नजर आने वाले है. यह फिल्म पूरी तरह से कृषि केंद्रित होगी, फिल्म में खेती से जुड़ी तमाम समस्याओं को उजागर किया गया है.

Advertisement
X
Nirahua
Nirahua
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगस्त महीने में होगी रिलीज फिल्म फसल
  • लीड कैरेक्टर में होंगे दिनेश लाल यादव

भोजपुरी में बॉस, हुकुमत, आशिक आवारा जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुके निर्माता प्रेम राय की आने वाले फिल्म 'फसल' अगस्त महीने में रिलीज होगी. इसकी जानकरी प्रेम राय ने खुद दी. यह फिल्म देश के किसानों को लेकर बनाई गई है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने दिनेशलाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस फिल्म आम्रपाली दुबे लीड रोल में होंगी और फिल्म को डायरेक्ट पराग पाटिल ने किया है. इस फिल्म के सभी राइट्स पहले ही वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स ने खरीदे लिए हैं. 

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

प्रेम राय ने बताया कि ''फसल' विशुद्ध किसानों पर बनी फिल्म है. मुझे लगता है कि भोजपुरी ही नहीं, भारतीय सिनेमा में लंबे समय बाद किसानों को लेकर बनने वाली यह फिल्म है, जिसे हमने बनाने का प्रयास किया है. फिल्म को हमने लखनऊ में शूट किया है और अब यह रिलीज के पहले फेज में हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्‍म की कहानी देश के किसानों की कई अनकही पहलुओं को छूएगा और वास्‍तविकता से लबरेज होगा. सामाजिक और सरोकारों वाली इस फिल्‍म के लिए हमने खूब मेहनत की है.'' 

प्रोड्यूसर ने मांगा सेक्सुअल फेवर, सुन रहा था हनुमान चालीसा, देखकर शॉक्ड हुई एक्ट्रेस
 

आपको बता दें कि प्रेम राय की फिल्म 'फसल' का निर्माण श्रेयस फिल्‍म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म में 8 शानदार गाने भी होने वाले हैं. फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, छोटी सिंह, संजय पांडेय, अयाज खान, सुबोध सेठ, राकेश त्रिपाठी, यादवेंद्र यादव, जय सिंह, प्रीति सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, डॉली, राणा सुजीत सिंह, दीपेंदर मिश्रा, शम्भू राणा, साहब लाल धारी, कृष्णा यादव, शिवेश तिवारी, कविता सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. कहानी राकेश त्रिपाठी की है. इस फिल्म में म्यूजिक ओम झा ने दिए हैं. फिल्‍म के डीओपी साहिल अंसारी हैं. डांस मास्‍टर संजय कोर्वा हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement