भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट स्टार्स पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी फैंस को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है. कई फिल्मों में साथ कर चुकी इस जोड़ी का एक पुराना गाना इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 'तनी सा ले लो मजा जी' गाने में पवन और अक्षरा के रोमांस पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
जीजा-साली के रोल में पवन और अक्षरा का यह बोल्ड एंड रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने में गोल्डन क्रॉप टॉप और ब्लू हाई थाई स्लिट स्कर्ट में अक्षरा का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है. अक्षरा के ठुमकों के साथ पवन सिंह का डांस स्टेप शानदार है. गाने में मोनालिसा भी हैं जो कि फिल्म में पवन सिंह की पत्नी के रोल में नजर आईं.
Shocking transformation: इंसान है या कंकाल? TV स्टार का डरा देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, न्यूड फोटो लीक
पवन-अक्षरा का हिट होली सॉन्ग
पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने कई हिट गाने दिए हैं. उनका 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' गाना भी सुपरहिट भोजपुरी होली सॉन्ग है. इस जोड़ी के गानों के बगैर तो होली का रंग भी फीका लगने लगता है. रंगों से सराबोर इस गाने में दोनों की मस्ती और रोमांस कातिलाना है.
पवन सिंह और अक्षरा सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी नजदीकी रिश्ता साझा करते थे. एक समय पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी थी. पर पवन सिंह की तीसरी शादी के बाद अक्षरा के साथ उनका रिश्ता पीछे छूट गया. अब दोनों के बीच महज प्रोफेशनल फ्रंट पर रिश्ता देखने को मिलता है.