scorecardresearch
 

Pawan Singh Divorce Case: दूसरी पत्नी संग पवन सिंह की सुलह होगी या तलाक? कोर्ट में पेश होंगे भोजपुरी स्टार

Pawan Singh Divorce Case: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह चर्चा में बने हुए हैं. उनका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तलाक की अर्जी कोर्ट में देते हुए एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. ज्योति सिंह ने मारपीट, गालीगलौच, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. वैसे पवन सिंह की शादीशुदा लाइफ हमेशा ही विवादों में रही है.

Advertisement
X
पवन सिंह
पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवन सिंह पर पत्नी के गंभीर आरोप
  • हमेशा चर्चा में रही लव लाइफ
  • पवन सिंह का स्मृति सिन्हा संग अफेयर!

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मैरिड लाइफ चर्चा में बनी हुई है. वे दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक चाहते हैं. इस तलाक केस को लेकर गुरुवार को आरा फैमिली कोर्ट में सुनवाई है. पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों आरा फैमिली कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement

पवन सिंह की पत्नी से होगी सुलह?

खबरों के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह अपनी बात रखेंगे. न्यायाधीश की तरफ से दोनों को साथ रहने और सुलह करने को लेकर भी समझाया जाएगा. अगर वे मानें और अपने गिले शिकवे भुलाकर फिर से साथ आने को तैयार हुए तो मामला रफा-दफा हो जाएगा. अगर दोनों की आपस में बात नहीं बनती तो फिर आगे की कार्यवाही करते हुए केस को बढ़ाया जाएगा. अब देखना होगा कि पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्ती अपने रिश्ते का क्या भविष्य तय करते हैं. 

ड्रैमेटिक स्लीव्ज-शिमरी गाउन, कान्स में फिर छाया Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, रणवीर बोले- QUEEN

पत्नी ने लगाए हैं गभीर आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तलाक की अर्जी कोर्ट में देते हुए एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. ज्योति सिंह ने मारपीट, गालीगलौच, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. ज्योति ने ये तक कहा कि पवन सिंह ने उनका दो बार गर्भपात कराया था. पवन सिंह की शादीशुदा लाइफ हमेशा ही विवादों में रही है. उनकी पहली पत्नी नीलम में सुसाइड किया था. इसके बाद पवन सिंह अक्षरा सिंह के करीब आए. दोनों का अफेयर चला. फिर एक दिन अचानक पवन सिंह ने ज्योति संग शादी रचाकर सबको हैरत में डाल दिया था. अब दूसरी पत्नी संग भी पवन सिंह की नहीं पट रही है.

Advertisement

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई

इस एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा
पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. एक तरफ जहां उनका तलाक का केस चल रहा है. वहीं उनकी लव लाइफ में नया ट्विस्ट भी देखने को मिल रहा है. सुनने में आया है कि पवन सिंह की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है. वे एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों को यूं साथ देखने के बाद उनके अफेयर की अटकलें तेज हैं. 

Advertisement
Advertisement