scorecardresearch
 

New Bhojpuri Movie: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Hum Hain Rahi Pyar Ke भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा (Harshika Punicha) की केमिस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है.

Advertisement
X
Pawan Singh New Bhojpuri film Hum Hain Rahi Pyar Ke
Pawan Singh New Bhojpuri film Hum Hain Rahi Pyar Ke

Pawan Singh New Bhojpuri Film Trailer: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' का ट्रेलर यशी फिल्म्स व एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. Hum Hain Rahi Pyar Ke भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा (Harshika Punicha) की केमिस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है.

Advertisement

भोजपुरी फिल्म हम हैं राही प्यार के (Hum Hain Rahi Pyar Ke) फ़िल्म की शूटिंग लंदन में हुई है. इस फ़िल्म के ट्रेलर में लंबे समय बाद काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी पवन सिंह के साथ नजर आई हैं. बता दें कि पवन और काजल की छलकत हमरो जवनिया गाना भी बड़ा रहा है. अब एक बार फिर से इस फ़िल्म में एक धमाकेदार गाने से ये जोड़ी धमाल मचाने वाली है. फिल्म का टीजर इस बात की ओर इशारा करता है कि इसकी कहानी देश और परदेस के बीच जुड़ी है. 

फ़िल्म 'हम हैं राही प्यार के' यशी फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर से बनी है. इसके निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय और को-प्रोड्यूसर प्रशांत जम्मुवाला हैं. जिन्होंने कहा कि यह फ़िल्म की एक झलक है. यह फ़िल्म दर्शकों को पसंद आएगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


डायरेक्शन और म्यूजिक किसका?
बता दें कि फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फ़िल्म में पवन सिंह ((Pawan Singh) और हर्षिका पुनिचा (Harshika Punicha) के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या लीड रोल में हैं. फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा - सर्वेश कश्यप हैं. संगीत ओम झा और गीत अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, प्रिन्स दुबे, यादव राज व उमालाल यादव का है. वहीं, स्क्रीनप्ले प्रेमांशु सिंह और अरविंद तिवारी का है. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और रिकी गुप्ता हैं, जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह और प्रभव चतुर्वेदी हैं. प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव हसमु शेख (सोनू), डीओपी मुकेश शर्मा और कॉस्ट्यूम कविता सुनीता क्रिएशन का है.
 

 

Advertisement
Advertisement