scorecardresearch
 

Pawan Singh का गाना Zindagi 2 Mulaqaat रिलीज, कश्मीर की वादियों में हुआ शूट

पवन सिंह का यह गाना 'जिंदगी 2 मुलाकात' है, जिसकी शूटिंग बीते दिनों स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियों में हुई. इस गाने से पावर स्टार पवन सिंह, अपनी जुबानी से एक सुपर स्टार की कहानी को सुर ताल में पिरो कर सुना रहे हैं. फैंस ने पवन के गाने को लाजवाब बताया है और कहा है कि पवन जैसा कोई नहीं.

Advertisement
X
पवन सिंह
पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवन सिंह का नया गाना वायरल
  • रिकॉर्ड बनाने वाला है गाना
  • पवन सिंह के फैंस को मिली बड़ी ट्रीट

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'जिंदगी 2 मुलाकात' रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज के बाद कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिले. पवन अपने धमाकेदार गाने से एक बार फिर संगीत प्रेमियों पर जादू चला रहे हैं. इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

Advertisement

पवन सिंह का नया गाना हिट

पवन सिंह का यह गाना 'जिंदगी 2 मुलाकात' है, जिसकी शूटिंग बीते दिनों स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियों में हुई. यही वजह है कि जब से उनके इस गाने की शूटिंग की तस्वीर वायरल हुई थी, तब से लोग इस गाने का इंतजार कर रहे थे. आज जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ है, यह तेजी से वायरल होने शुरू हो गया है. पवन सिंह ने अपने फैंस को इस गाने के जरिए बड़ी ट्रीट दी है.

Dhaakad Box Office Collection: 4 दिन में सिमटी धाकड़! चौथे दिन कमाए सिर्फ 30 लाख, बनी सबसे बड़ी फ्लॉप

देखें गाना...


इस गाने से पावर स्टार पवन सिंह, अपनी जुबानी से एक सुपर स्टार की कहानी को सुर ताल में पिरो कर सुना रहे हैं. यह दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है.कश्मीर की वादियों में पवन सिंह के दिल छूने वाले एक्सप्रेशन और गाने का धुन संगीत प्रेमियों पर जादू चला रहा है. उन्होंने पवन के गाने को लाजवाब बताया है और कहा है कि पवन जैसा कोई नहीं.

Advertisement

Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस

पवन सिंह का यह गाना VYRL भोजपुरी पर रिलीज हुआ है. इसमें आवाज पवन सिंह की है. म्यूजिक कम्पोजर विनय विनायक हैं, लिरिक्स पिंकू बाबा के हैं. डायरेक्टर दीपेश गोयल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. यह गाना भी पवन के दूसरे गानों की तरह रिकॉर्ड बनाने की ओर है. तभी तो पवन सिंह को अब रिकॉर्ड मशीन भी कहा जाता है. अगर आपने भी इनका ये गाना नहीं सुना अब तक, तो जरूर सुने.

Advertisement
Advertisement