
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नजर आए. क्योंकि साल 2015 में इसी दिन उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था. यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर भावुक हो गए. पवन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया जिसमे उन्होंने अपनी पहली पत्नी को याद किया है. पवन ने लिखा, "मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति... भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें."
इतना ही नहीं, पवन सिंह ने नीलम की पुण्यतिथि यूपी के प्रतापगढ़ में फिल्म 'हमार स्वाभिमान' के सेट पर मनाई, जहां फिल्म के NRI निर्माता राम शर्मा, अभिनेत्री अंजना सिंह समेत तमाम कलाकारों ने उनकी पत्नी नीलम सिंह को नम आंखों से पुष्पांजलि दी और बड़ी संख्या में महिलाओं ने कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इससे पहले पवन सिंह पत्नी नीलम सिंह की तस्वीर को लेकर मंच पर आए थे, जहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके बाद उन्होंने इस मौके पर जरूरतमंद स्थानीय महिलाओं के बीच साड़ियां, चूड़ियां और पैसे भी वितरित कर नीलम सिंह की रूह को सुकून मिले, इसकी कामना की.
पवन सिंह को लगा था गहरा आघात
बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, जिस वजह से उनकी पत्नी का निधन 2015 में 8 मार्च को हो गया था. उस वक़्त पवन सिंह को गहरा आघात लगा था, जिससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया. फिर उन्होंने दूसरी शादी साल 2018 में की, लेकिन आज भी वे अपनी पत्नी को भूल नहीं पाए हैं और हर साल उनकी पुण्यतिथि को मनाते हैं.
शूटिंग सेट पर मनाई पुण्यतिथि
इस बार वे राम शर्मा की फिल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं, जहां उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की.